
S Jaishankar On Tarriff : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने धमकी दी है कि जो रूस से सामान खरीदते हैं. उन पर 500 प्रतिशत का टैरिफ लगाया जाएगा. इसी बयान पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को वॉशिंगटन डीसी में एक प्रेस कॉन्प्रेंस की. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि सीनेटर लिंडसे ग्राहम के बिल के संबंध में अमेरिकी कांग्रेस में होने वाला कोई भी कार्य हमारे लिए मायने रखता है. अगर यह हमारे हित को प्रभावित करता है या हमारे हित को प्रभावित कर सकता है.
‘जब हम उस पुल पर पहुंचेंगे तो…’
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, हम सीनेटर लिंडसे ग्राहम के संपर्क में हैं. ऊर्जा, सुरक्षा पर हमारी चिंताओं और हमारे हितों से उन्हें अवगत करा दिया गया है. इसलिए जब हम उस पुल पर पहुंचेंगे तो हमें उसे पार करना होगा.
आपको बता दें कि रिपब्लिकन सीनेटर लिंडसे ने इस बात की पुष्टि की है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक विधेयक को मंजूरी दी है, बताया जा रहा है कि भारत और चीन सहित रूस के साथ व्यापार करते हैं. अमेरिकी 500 प्रतिशत का टैरिफ लगाएगा.
दरअसल, जब रूस और यूक्रेन का युद्ध शुरू हुआ. उस समय पश्चिमी देशों ने तेल खरीदने पर प्रतिबंध लगाया. लेकिन भारत अपना व्यापार जारी रखा. उलटा भारत ने रूस से ज्यादा तेल खरीदना शुरू किया. रणनीति में बदलाव किया गया. जिसकी वजह से भारत ने तेल खरीदने के पैटर्न को चेंज किया.
यह भी पढ़ें : छतरपुर के बागेश्वर धाम में बड़ा हादसा, टेंट गिरने से एक श्रद्धालु की मौत, कई घायल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप