
Kanwar Route : मुजफ्फरनगर में कांवड़ मार्ग की एक घटना पर एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का बयान आया है. उन्होंने कुछ मीडिया रिपोर्ट्स को भी कोट किया है. ओवैसी ने कहा कि ये क्या है? ये कौन लोग हैं? ऐसे लोगों को गिरफ्तार करना चाहिए. ये समझ नहीं आ रहा.
उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर बाइपास के पास तीन गांव हैं, जहां वर्षों से कई होटल्स हैं. ये समझ नहीं आ रहा कि 10 साल पहले इन जगहों पर शांतिपूर्वक कांवड़ यात्रा गुजरती थी, लेकिन अब ऐसा क्यों हो रहा है? एक होटल पर गए और आधार कार्ड मांगा. आधार कार्ड नहीं मिला तो कहा पैंट उतारो ये क्या गंदगी है?
क्या आप सरकार चला रहे हैं?
ओवैसी ने कहा कि बाद में मालूम हुआ कि पुलिस उन्हें नोटिस दे रही है। अरे नोटिस नहीं देना, ऐसे लोगों को गिरफ्तार करना चाहिए. ये कौन लोग हैं? क्या आप पुलिस हैं? क्या आप सरकार चला रहे हैं? ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. सरकार ऐसे लोगों को क्यों इस तरह की हरकतें करने की इजाजत दे रही है? ओवैसी ने कहा कि मेरी एक ही मांग है कि रूल ऑफ लॉ को फॉलो कीजिए.
ओवैसी ने कहा कि बताया जा रहा है कि कांवड़ मार्ग में कुछ लोग चेकिंग अभियान चला रहे हैं. इसमें दुकान, ढाबे और होटल शामिल हैं. यही लोग एक होटल में गए और आधार कार्ड मांगा जब आधार कार्ड नहीं दिया तो पैंट उतारे. इसी पर ही लोगों में गुस्सा है, यह मामला सामने आया है. पुलिस ने लोगों को नोटिस भेज दिया है. ओवैसी का यही कहना है कि नोटिस न भेजकर गिरफ्तार करना चाहिए था.
यह भी पढ़ें : कर्नाटक के CM सिद्धारमैया ने नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को किया खारिज, कहा – मैं ही रहूंगा मुख्यमंत्री
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप