
Kejriwal Attack : आम आदमी पार्टी (AAP) ने गुजरात में उपचुनाव में विसावदर सीट पर जीत हासिल करने के बाद अगले विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरु कर दी है. आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अहमदाबाद में ‘गुजरात जोड़ो सदस्यता अभियान’ का शुभारंभ किया है.
भगवान जनता के जरिए बोलते हैं
दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल ने भाजपा और कांग्रेस दोनों पर जोरदार हमला किया. केजरीवाल ने उपचुनाव में विसावदर सीट पर मिली जीत को मामूली न बताते हुए कहा कि भगवान इसके जरिए बड़ा संदेश देना चाहते हैं. भगवान जनता में बसते हैं और जनता का फैसला भगवान का फैसला होता है. 2022 में इस सीट पर हम जितने वोटों से जीते थे इस बार हम उससे तीन गुना ज्यादा अंतराल से जीते हैं. उपचुनाव में वही पार्टी जीतती है जिसकी सरकार होती है. गुजरात में पिछले तीस सालों से भाजपा की सरकार है. तीस सालों से जिस पार्टी की इतनी मजबूत पकड़ है वहां आप इतने प्रचंड बहुमत से जीतते हैं तो मैं इसे कुदरत का खेल मानता हूं. गीता में भी लिखा है कि भगवान जनता के जरिए बोलते हैं.
BJP के जाने का समय आया
केजरीवाल ने कहा कि भगवान कहने की कोशिश कर रहे हैं कि अब समय का चक्र घूम चुका है. कांग्रेस और भाजपा दोनों ने 30-30 साल तक सत्ता पर राज किया है. अब भाजपा के जाने का समय आ गया है. अब एक नई इमानदार पार्टी आएगी.
एक दिन तुमको भी आएगी मौत : केजरीवाल
केजरीवाल ने भाजपा नेता सीआर पाटिल पर निशाना साधते हुए कहा मैनें उनका बयान सुना था. पूर्व सीएम ने कहा कि उन्हें थोड़ी शर्म करनी चाहिए, भगवान से डरना चाहिए. मरने के बाद सबको ऊपर वाले के दरबार में जाना है. सीआर पाटिल तुमको भी मौत आएगी. जब भगवान तुमसे पूछेगा तुमनें पृथ्वी पर क्या किया तो तुम क्या जवाब दोगे? दूसरी पार्टी को विधायक तोड़कर लाया ये जवाब दोगे? भगवान जवाब देगा- कहां भेजूं इसको. जनता ने तुम्हें इतना बड़ा बहुमत दिया, 30 सालों से तुम्हारी सरकार है. स्कूल बनवाते, सड़के बनवाते, बच्चों को नौकरी देते, 30 सालों में कुछ अच्छा काम करते. 84 लाख योनियों के बाद मनुष्य जीवन मिलता है इसका यही इस्तेमाल करोगे.
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा – ‘न कोई नीति और न…’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप