
Asia Cup 2025 : मेंस टी20 एशिया कप 2025 4 या 5 सितंबर से शुरू हो सकता है, वहीं भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 7 सिंतबर को होगा. दुबई में मुकाबला खेला जाएगा. टूर्नामेंट का आखिरी मुकाबला 21 सितंबर को खेला जाएगा
आपको बता दें कि भारत से जुड़े हुए मैच यूएई में होंगे. इसका मतलब है कि टूर्नामेंट के लिए यूएई को न्यूट्रल वेन्यू के तौर पर माना जा रहा है. सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान का होगा, जो 7 सितंबर को होगा. बताते चलें कि इसी मैदान में दोनों टीमें हाल ही में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में आमने – सामने हुई थीं.
टूर्नामेंट में दो बार आमने सामने हो सकते
दरअसल, एशिया कप 2025 फॉर्मेट की बात करें तो कुल टीमें 6 हैं. इसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, यूएई शामिल है. पहले ग्रुप स्टेज होगा, फिर सुपर फोर होगा. माना जा रहा है कि भारत और पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में दो बार आमने सामने हो सकते हैं.
दरअसल, तीन संस्करणों के आधिकारिक मेजबान होने जा रहे हैं. इसमें श्रीलंका. बांग्लादेश. पाकिस्तान और श्रीलंका शामिल है. टूर्नामेंट का प्रोरूप चेंज होता रहता है. 2027 की बात करें तो वनडे होगा. 2029 की बात करें तो टी20 होगा. 2031 में श्रीलंका में मुकाबला होगा. जो वनडे प्रारूप में खेला जाएगा.
यह भी पढ़े : गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत पर देशभर में आयोजन की अपील – संधवां बोले, पूरे विश्व में गूंजे मानवता का संदेश!
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप