
Siddaramaiah Statement : पिछले कुछ दिनों से कर्नाटक राज्य में नेतृत्व बदलाव की अटकलें चल रही थी वहीं कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने बुधवार को इन अटकलों पर विराम लगा दिया. इसका मतलब है कि सीधे तौर पर इन अटकलों को खारिज कर दिया है.
सिद्धारमैया ने कहा कि हां, मैं पांच साल तक मुख्यमंत्री रहूंगा, क्या आपको कोई शक है?’ उनके इस बयान के बाद एक बार फिर कर्नाटक कांग्रेस में मतभेद उभरकर सामने आया है.
उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा, इस बीच, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा, ‘मेरे पास क्या ऑप्शन है, मुझे उनके साथ खड़ा होना होगा, मुझे उनका समर्थन करना होगा. हाईकमान जो भी कहेगा, मुझे वही करना होगा.’ कर्नाटक के दोनों शीर्ष नेताओं के बयान ऐसे समय में आए हैं जब पार्टी विधायकों ने कई सप्ताह तक खुले तौर पर मांग की थी कि शिवकुमार को कार्यकाल के बीच में ही मुख्यमंत्री पद पर बैठाया जाए.
कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की कोई प्लानिंग नहीं
आपको बता दें कि अब सिद्धारमैया का यह बयान आया है. नेतृत्व परिवर्तन के बारे में चल रही राजनीतिक चर्चाएं खत्म होंगी. यह बयान मंगलवार को कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला का बयान आया है. इसमें कहा था कि कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की कोई प्लानिंग नहीं है.
दरअसल, बीजेपी नेता भी इसको लेकर दावा कर रहे थे. उन दवों पर सिद्धारमैया ने कहा था कि कांग्रेस उन्हें बीच में ही सीएम पद से हटा सकती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी कुछ भी दावा करेगी, क्या वह हमारी हाईकमान है. कांग्रेस पार्टी के अंदरूनी मामले उसके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी नहीं तय करेंगे.
यह भी पढ़ें : गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत पर देशभर में आयोजन की अपील – संधवां बोले, पूरे विश्व में गूंजे मानवता का संदेश!
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप