
Cloud burst : हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में 30 घंटों में बारिश आफत बनकर बरसी. 2023 में जो आपदा आई थी. उसकी याद दिला दी. बीती रात तेज बारिश हुई, इसके साथ ही विभिन्न उपमंडलों में बादल फटने, भूस्खलन, फ्लैश फ्लड की घटना
आपको बता दें कि इस घटना की बात करें तो चार लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 16 लोग लापता बताए जा रहे हैं. जिला प्रशासन एनडीआरफ और एसडीआरफ की टीमें लगी हुई हैं. 170 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है. लापता लोगों की तलाश की जा रही है. डीसी मंडी अपूर्व देवगन घटना स्थल पर पहुंचे.

दरअसल, सराज उपमंडल के थुनाग क्षेत्र में भी भारी बारिश हुई. भारी बारिश के कारण काफी नुकसान हुआ. भूस्खलन हुआ है. जिसकी वजह से कई सड़को और घरों को नुकसान हुआ. पशु भी हताहत हुए हैं. बताया जा रहा है कि संचार व्यवस्था ठप हो गई है.
एडीसी मंडी गुरसिमर सिंह ने बताया कि करसोग में बादल फटने से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. यहां एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि चार लोग अभी भी लापता हैं. राहत कार्य के तहत करसोग क्षेत्र में लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.
यह भी पढ़ें : ‘सरकार हर जिले में आयुष हेल्थ वेलनेस सेंटर बनाएगी’, गोरखपुर में बोले सीएम योगी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप