
Root Care Foundation : सामाजिक सरोकारों और जनसेवा को समर्पित संस्था रूट केयर फाउंडेशन ने रविवार को दिल्ली स्थित कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में 10 साल पूरे होने के बाद भव्य आयोजन किया है. इस अवसर पर संस्था के पिछले एक दशक में किए गए जनहित कार्यों, सामाजिक बदलाव की तरफ उठाए गए कदम और भविष्य की योजनाओं को साझा किया गया.
मनोज तिवारी ने की रूट केयर फाउंडेशन की तारीफ
वहीं इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, भाजपा सांसद और भोजपुरी गायक मनोज तिवारी भी शामिल हुए हैं. उन्होंने संस्था की सराहना करते हुए कहा कि “रूट केयर फाउंडेशन ने जनमानस की सेवा में जो योगदान दिया है, वह बेहद सराहनीय है. समाज को सशक्त बनाने में ऐसे संगठनों की भूमिका का बहुत अधिक महत्व है.” दूसरी और अवसर पर डॉ. राजेश मल्होत्रा, आईपीएस विजय कुमार, भाजपा विधायक चंदन चौधरी, एम्स के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. संदीप भोड़ीवाल के साथ कई प्रतिष्ठित गणमान्य लोग भी शामिल हुए हैं.
संस्कृति और सम्मान का संगम बना रूट केयर फाउंडेशन
हालांकि फाउंडेशन के संस्थापक और डॉ. मंजेश पांडे ने सभी मेहमानों का स्वागत किया. उन्होंने बताया कि संस्था ने स्वास्थ्य, शिक्षा और समाज कल्याण जैसे क्षेत्रों में कार्य किए हैं. इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. संजोली पांडे, शंभू सोनी, विवेक पांडे और दिव्या और संगीत ने समां बांध दिया.

साथ ही समाज में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित भी किया गया. जिससे युवाओं को प्रेरणा मिली. रूट केयर फाउंडेशन का यह आयोजन समाज सेवा, संस्कृति और सम्मान का एक अनोखा संगम था, जिसने संदेश दिया कि सकारात्मक बदलाव के लिए एकजुट होकर कार्य करना ही सच्ची राष्ट्रसेवा है.
यह भी पढ़ें : गुजरात में BJP का गढ़ टूटा! AAP की जबरदस्त जीत पर संजय सिंह का विस्फोटक बयान – केजरीवाल की लहर जारी!
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप