Realme की ‘Swipe Into Summer’ सेल 20 मई से होगी शुरू, स्मार्टफोन्स पर मिलेगी 4,000 रुपये तक की छूट

Realme के फोन में मिल रही छूट
Realme Summer Sale 2025 : Realme India ने एक बार फिर अपने ग्राहकों के लिए एक आकर्षक सेल का ऐलान किया है। ‘Realme Swipe Into Summer’ नाम से शुरू होने जा रही यह सेल 20 मई से 23 मई 2025 तक चलेगी। इस चार दिवसीय सेल में ग्राहकों को Realme के कई स्मार्टफोन्स पर शानदार डिस्काउंट और बैंक ऑफर्स मिलेंगे। कंपनी ने इसका ऐलान सोशल मीडिया पर पोस्टर जारी कर किया है। यह सेल Flipkart, Realme की ऑफिशियल वेबसाइट और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगी।
Realme P3 Pro 5G की ये है कीमत
सेल के दौरान सबसे बड़ी पेशकश Realme P3 सीरीज के स्मार्टफोन्स पर देखने को मिलेगी। Realme P3 Pro 5G की कीमत में भारी कटौती की गई है। इसका बेस वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ अब 19,999 रुपये में उपलब्ध होगा, जबकि इसकी मूल कीमत 23,999 रुपये थी। वहीं, 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये से घटाकर 20,999 रुपये कर दी गई है। इस फोन का टॉप वेरिएंट, जिसमें 12GB रैम और 256GB स्टोरेज है, अब 22,999 रुपये में मिलेगा, जो पहले 26,999 रुपये में बिकता था। इस डिवाइस पर ग्राहकों को 6 महीने तक का नो-कॉस्ट EMI विकल्प भी मिलेगा।
Realme P3 Ultra 5G की कीमत
Realme P3 Ultra 5G की कीमत में भी कटौती की गई है। इसका 12GB + 256GB वेरिएंट अब 23,999 रुपये में उपलब्ध है, जबकि पहले इसकी कीमत 26,999 रुपये थी। इस डिवाइस पर 12 महीने तक नो-कॉस्ट EMI की सुविधा दी जा रही है।
Realme P3 5G की ये है नई कीमत
Realme P3 5G की शुरुआती कीमत अब 14,999 रुपये हो गई है। इस कीमत में 1,000 रुपये की सीधी छूट और 1,000 रुपये का बैंक ऑफर शामिल है। इसमें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलता है।
Realme P3x 5G की कीमत और ऑफर्स
Realme P3x 5G भी सेल में विशेष छूट के साथ मिलेगा। 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत अब 11,999 रुपये है, जिसमें 1,000 रुपये का बैंक ऑफर और 1,000 रुपये का प्राइस ड्रॉप शामिल है।
Realme की इस सीमित अवधि वाली सेल में ग्राहक बेहतरीन फीचर्स और प्रदर्शन वाले फोन्स को कम कीमत में खरीद सकेंगे। कंपनी का दावा है कि यह सेल गर्मी के इस सीजन में ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन मौका है जब वे अपने पसंदीदा स्मार्टफोन्स को किफायती दामों पर खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Realme ला रहा है GT 7 सीरीज का धमाका, मिलेगी 7000mAh बैटरी और 120W का फास्ट चार्जर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप