पंजाब बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

PSEB 12th Result 2025 Declared : 

पंजाब बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट

Share

PSEB 12th Result 2025 Declared : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने बुधवार यानी 14 मई, 2025 को कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो भी छात्र 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए हैं, वो पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बता दें कि पंजाब बोर्ड के द्वारा 13 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 के बीच 12वीं की परीक्षा आयोजित की गई थी।

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.pseb.ac.in/ के जरिए भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं। साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकते हैं।

बता दें कि यह डिजिटल मार्कशीट तब तक प्रवेश और शैक्षणिक कार्यों में मान्य मानी जाएगी, जब तक स्कूलों द्वारा मूल मार्कशीट वितरित नहीं की जाती।

PSEB 12th Result 2025 ऐसे कर सकते हैं चेक  

छात्र अपनी मार्कशीट को ऑनलाइन देख भी सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं। इसके लिए कुछ प्वाइंट्स नीचे दिए गए हैं :

  • पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर विज़िट करें।
  • होमपेज पर “PSEB Class 12 Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना रोल नंबर या पूरा नाम दर्ज करें।
  • ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।
  • आपकी प्रोविजनल मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई देगी।

PSEB 12th Result 2025 SMS के जरिए भी कर सकते हैं चेक

  • कम नेटवर्क या ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों के लिए PSEB ने SMS सेवा भी चालू की है। छात्र नीचे दिए गए तरीके से रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं।
  • फॉर्मेट : PB12 <स्पेस> रोल नंबर
  • भेजें इस नंबर पर : 56767650
  • कुछ ही क्षणों में रिजल्ट सीधे आपके मोबाइल पर भेज दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: भारत के ब्रह्मोस मिसाइल ने पाकिस्तान के तबाह किए 11 एयरबेस, जानें क्या है खासियत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप