
CBSE Board Result 2025 OUT: CBSE बोर्ड के 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए है। इस बार 88.39% छात्र बोर्ड परीक्षा में पास हुए हैं। पिछले साल से पासिंग प्रतिशत में 0.41% की वृद्धि हुई है। विद्यार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और results.cbse.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। इस साल 44 लाख से अधिक छात्रों ने बोर्ड परीक्षाएं दी थीं।


लड़कियों ने मारी बाजी
सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा में इस साल लड़कियों ने बाजी मारी है. लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से ज्यादा रहा है। इस साल लड़कियों का पास प्रतिशत 91.64 रहा है, वहीं, लड़कों का पास प्रतिशत 85.70% रहा है।
16 लाख से अधिक छात्रों ने कराया था रजिस्ट्रेशन
सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट में इस साल 16 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था लेकिन 1496307 छात्र ही 12वीं में पास हुए हैं। इस साल सीबीएसई रिजल्ट में किस राज्य से कितने छात्र पास हुए हैं, इसका डेटा नीचे देखा जा सकते हैं।

ऐसे करें रिजल्ट चेक
स्टेप 1: सबसे पहले cbsE की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर ‘CBSE 12th Result Direct Link’ पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: छात्र यहां से रिजल्ट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड करके अपने पास रख सकेंगे.
ये भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर के शोपियां में सेना ने 1 आतंकी को किया ढेर, मुठभेड़ जारी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप