Uttar Pradesh

सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा- सीट मिली तो ठीक नहीं तो अकेले लड़ेंगे चुनाव

UP News: यूपी में बीजेपी के सहयोगी दल सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने एनडीए को बड़ी चेतावनी दे दी है।

यूपी सरकार में मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को बड़ी चेतावनी दी है। ओम प्रकाश राजभर ने स्पष्ट कहा है कि अगर एनडीए में सीट मिली तो ठीक नहीं तो अकेले लड़ेंगे। ओम प्रकाश राजभर से यह पूछे जाने पर कि अगर सीट नहीं मिली तो क्या किसी और से गठबंधन करेंगे, राजभर ने कहा कि अकेले लड़ेंगे किसी और के साथ गठबंधन नहीं करेंगे।

पार्टी के प्रति भरोसा दिखा रहे हैं

ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि ‘हम दिल्ली और बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं अगर हमें एनडीए के तहत सीटें मिलती हैं, तो हम साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे, नहीं तो हम अकेले चुनाव लड़ेंगे। लोग सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रति भरोसा दिखा रहे हैं।

राजभर ने कहा कि बिहार के 38 में से 36 जिलों में हमारी स्थिति ठीक ठाक है अभी हम लोगों ने नवादा, कटिहार, सिवान, छपरा, मधेपुरा में रैली 36 जिलों में कार्यक्रम किए और 35 हजार से 40 हजार लोग हमारे रैली में आए लोगों का विश्वास हमारे प्रति बढ़ रहा है।

अकेले चुनाव लड़ेंगे

ओम प्रकाश राजभर से यह पूछे जाने पर कि बिहार में कितनी सीटों पर सुभासपा चुनाव लड़ेगी, ओपी राजभर ने कहा कि अब बैठक हो जाए तो फिर हम क्लियर बताएंगे राजभर ने कहा कि अगर एनडीए में हमको सीट नहीं मिली तो हम किसी के साथ नहीं लड़ेंगे अकेले चुनाव लड़ेंगे।

आप लड़ेंगे तो हम हार जाएंगे

बिहार उपचुनाव का जिक्र करते हुए ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि तरारी और रामगढ़ में पर्चा भरवा दिया था बात दिल्ली तक आई, विनोद तावड़े और बिहार बीजेपी चीफ परेशान थे फिर मामला बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा तक पहुंचा तो उन्होंने कहा कि आप लड़ेंगे तो हम हार जाएंगे तो हमने कहा कि भाई हम हराने नहीं आए हैं. लोकसभा में हमने सीट मांगी थी आपने दी नहीं।

यह भी पढ़ें : हम पूरी स्पष्टता के साथ कह सकते हैं, विमान को रूस ने मार गिराया था : राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button