Chhattisgarh : ‘2026 से पहले नक्सली मुक्त करने की ओर…’ छत्तीसगढ़ में बोले अमित शाह

Share

Chhattisgarh : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ पुलिस को प्रेसिडेंट कलर प्रदान करने के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने नक्सलवाद को लेकर बात की। अमित शाह ने रविवार को कहा कि एक बार विष्णु देव साय पर भरोसा किया है। हम सब कटिबंध हैं। छत्तीसगढ़ को 2026 से पहले नक्सली मुक्त करने की ओर… जैसे ही छत्तीसगढ़ नक्सली मुक्त होता है।

जानकारी के लिए बता दें कि अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। ऐसे में उन्होंने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में हुआ। इस दौरान अमित शाह ने परेड की सलामी ली। इसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, रमन सिंह उपस्थित थे।

अमित शाह ने नक्सलवाद पर बात करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने भारतीय जनता पार्टी पर भरोसा जताया था. छत्तीसगढ़ में 15 साल तक भारतीय जनता पार्टी का शासन था। डॉक्टर रमन सिंह के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में उस वक्त भी नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी और विकास के नए आयाम तक पहुंचाने का काम किया। मैं आज फिर से एक बार छत्तीसगढ़ की जनता को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि आपने फिर से एक बार विष्णु देव साय पर भरोसा किया है। हम सब कटिबंध हैं। छत्तीसगढ़ को 2026 से पहले नक्सली मुक्त करने की ओर… जैसे ही छत्तीसगढ़ नक्सली मुक्त होता है. पूरे देश में नक्सलवाद का खत्म होता है।

अमित शाह ने कहा कि मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि छत्तीसगढ़ पुलिस बल देश के सभी पुलिस बलों में बहादुर से बहादुर पुलिस बलों में से एक पुलिस बल हमारे छत्तीसगढ़ के पुलिस बल हैं। छत्तीसगढ़ ने जैसे ही अपने निर्माण के 25वें वर्ष में प्रवेश किया वैसे ही आपको प्रेसिडेंट कलर पुरस्कार से सम्मान किया गया। ये आपकी कड़ी मेहनत,समर्पण, बहादुरी और जनता के प्रति आपके लगाव का सूचक है।

यह भी पढ़ें : बीजेपी और टीडीपी आए आमने-सामने, चंद्रबाबू नायडू की पार्टी ने संसद में इस मुद्दे पर उठाया सवाल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप