Delhi NCRमौसम

जहरीली हवा कर रही सेहत पर वार, दिल्ली का AQI 460 के पार

AQI in Delhi NCR : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब हो गई है। रविवार शाम को एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 460 के पार पहुंच गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है।

इस खतरनाक स्थिति के कारण धुंध और स्मॉग की वजह से सूरज दोपहर तीन बजे के आसपास ही ढलता हुआ महसूस होने लगा। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, रविवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.8 डिग्री अधिक 15.9 डिग्री सेल्सियस रहा।

रविवार सुबह नौ बजे जारी AQI रिपोर्ट के अनुसार, उस वक्त AQI 429 था, जो दोपहर में बढ़कर 460 तक पहुंच गया। दिनभर में धूप खिलने के बावजूद स्मॉग के कारण सूरज की रोशनी धुंधली हो गई, जिससे कई लोगों को सांस लेने में परेशानी महसूस हुई। डॉक्टरों ने बच्चों, बुजुर्गों और क्रॉनिक बीमारियों से ग्रस्त लोगों को घर के अंदर रहने की सलाह दी है। आने वाले समय में कोहरे के कारण रात और सुबह की स्थिति और भी खराब हो सकती है। सोमवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें : बीजेपी को झटका, AAP में शामिल हुए पूर्व विधायक अनिल झा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button