Big Boss 18 : चाहत ने कहा अविनाश मिश्रा मेरे पैर की जूती भी तुमसे प्यार नहीं करेगी

Big Boss 18: आप सब तो जानते ही हैं. की बिग-बॉस में झगड़ो का सिलसिला तो चलता ही रहता है और इस बिच आपको बिग-बॉस में चाहत और अविनाश के बिच जबरदस्त झगड़ा देखने को मिलगा. अभी अविनाश मिश्रा और चाहत पांडे सबसे ज्यादा चर्चा में हैं. आपको बता दे अब नए एपिसोड में चाहत और अविनाश के बीच में जबरदस्त लड़ाई देखने को मिलेगी. चाहत अविनाश पर पानी फेंकेगी
शो का नया प्रोमो
नए प्रोमो में दिखाया गया कि अविनाश सो रहे थे और चाहत बाल्टी भरकर पानी लाती है और अविनाश के ऊपर डालती है जिसकी वजह से अविनाश नींद से उठ जगते हैं. फिर अविनाश कहते हैं- मैं जानता हूं कि कहीं न कहीं चाहत जी के दिल में मेरे लिए बहुत सारा प्यार है. इसीलिए तो पानी फेंकती है कि मुझे वो गीले बालों में देखें. मेरे बदन को देखे. ये सुनकर चाहत कहती है- अविनाश मिश्रा मेरे पैर की जूती भी न तुमसे प्यार नहीं करेगी और नेशनल टीवी पर एक लड़की की इज्जत उछाल रहे हो कि मैं तुमसे प्यार करती हूं. थूकती हूं मैं तुम्हारे जैसी शक्ल और तुम्हारी जैसी सोच के लड़कों पर.
मिड वीक एविक्शन?
इसके अलावा शो में दिखाया जाएगा कि अरफीन भी जेल के अंदर जाएंगे. बिग बॉस फिर एक ऑडियो क्लिप सुनाएंगे, जिसमें अरफीन सारा को लेकर कुछ बात करते सुनाई दे रहे हैं. इसके बाद सारा को सजा मिलती है. बिग बॉस कहते हैं कि अरफीन के मुताबिक सारा को इस घर में नहीं रहना चाहिए. बिग बॉस फिर कहते हैं कि अरफीन की बात सिर आंखों पर, अगले 24 घंटों में सारा घर से बेघर हो जाएंगी. कहा था न अतीत तमांचा मारेगा.
ये भी पढे़ं- Salman Khan-Shahrukh Khan की ब्लॉकबस्टर फिल्म होने जा रही है रिलीज
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप