Gaya : पुलिस ने बरामद की लाखों की नकदी, युवक नहीं दिखा पाया वैध दस्तावेज

Cash Recovered : बिहार के गया में एक युवक से पुलिस ने लाखों की नकदी बरामद की. आरपीएफ की इस कार्रवाई में युवक के पास से तकरीबन साढ़े 52 लाख रुपये बरामद किए गए हैं. पुलिस पूछताछ में युवक इन रुपयों के एवज में कोई कागजात या सबूत पेश नहीं कर सका है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
आरपीएफ टीम ने की कार्रवाई
बताया गया कि आरपीएफ के अधिकारी व बल सदस्य (टास्क टीम) द्वारा स्टेशन एवं स्टेशन परिसर में आपराधिक गतिविधि एवं निगरानी की जा रही थी। इसी क्रम में एक व्यक्ति को प्लेटफार्म संख्या वन बी के हावड़ा छोर के पास संदिग्ध अवस्था में देखा गया। उक्त व्यक्ति पुलिस बल को देखकर तेजी से भागने लगा. जिस पर शक होने पर उसे बल सदस्यों के सहयोग से पकड़ा गया.
बैग में रखे थे 24 लाख
आवश्यक जांच पड़ताल व सत्यापन के बाद उसने अपना नाम सुमित कुमार अग्रवाल(30) पता महोलिया गांव, महोलिया थाना गालूडीह जिला पूर्वी सिंह (झारखंड) बताया. उसके कब्जे से बरामद बैग से 24 लाख रुपया कैश बरामद हुआ। इस संबंध में युवक कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका.
होटल के कमरे से मिले 28.5 लाख से अधिक
इसके बाद युवक से पुलिस ने पूछताछ शुरू की. जब सख्ती से पूछताछ की गई तो युवक के बताने पर रेलवे स्टेशन रोड स्थित एक होटल में छापेमारी की गई, वहां से 28 लाख 84 हजार 300 रुपया बरामद हुआ जिसके बारे में भी इस का वैध स्रोत नहीं पता पाया. इस पर पुलिस ने बरामद कुल 52 लाख 84 हजार 300 रुपये को जब्त लिया. मामले में पुलिस आगे की जांच में जुटी है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर इतनी बड़ी रकम युवक के पास कहां से आई और इसे किस काम से प्रयोग किया जाना था.
रिपोर्टः अभिषेक कुमार, संवाददाता, गया, बिहार
यह भी पढ़ें : UP : मासूम के साथ हैवानियत, बर्गर खिलाने के बहाने खेत में ले जाकर किया दुष्कर्म
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप