Haryana : गृह मंत्री अमित शाह की तीन जनसभाएं, सबसे पहले जाएंगे रेवाड़ी

Share

Haryana : हरियाणा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है। 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी। ऐसे में पार्टियों के बड़े – बड़े नेता हरियाणा का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में गृह मंत्री अमित शाह रेवाड़ी में जनसभा करेंगे। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष मौजूद होंगे। इसके अलावा दो और जनसभाएं भी करेंगे। चेकिंग के बाद रैली में एंट्री होगी। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि आज अमित शाह रेवाड़ी में जनसभा करेंगे। रेवाड़ी और नौलोर में 7 सीटें आती हैं। अमित शाह चुनावी प्रचार करेंगे। जनसभा की बात करें तो  प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह शामिल होंगे। इसके अलावा रेवाड़ी और नौलोर के बीजेपी उम्मीदवार भी शामिल रहेंगे। उनके अमित शाह चुनावी प्रचार करेंगे। इन सीटों पर कांग्रेस से मुकाबला है। अमित शाह तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

हरियाणा में 90 सीटों पर चुनाव

रेवाड़ी सेक्टर तीन में जनसभा आयोजित होगी। रेवाड़ी की रैली को संबोधित करने के बाद लाडवा में भी जनसभा को संबोधित करेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा में 90 सीटों पर चुनाव होने हैं। 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी और 8 अक्टूबर को मतगणना होगी। ऐसे में पार्टियां अपने उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रही हैं। दरअसल बीजेपी के बड़े – बड़े नेता लगातार राज्य का दौरा कर रहे हैं। पीएम मोदी भी हिसार में जनसभा को संबोधित करेंगे।

ये भी पढ़ें : उत्तरप्रदेश, हरियाणा और महाराष्ट्र के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी, दिल्ली में भी हो सकती है हल्की बारिश

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप