Ballia News : फर्जी जांच वाले बनकर की कपड़ा व्यापारी के साथ धोखाधड़ी, नकदी और सोना लेकर फरार

Ballia News
Ballia News : बलिया यूपी फर्जी जांच एजेंसी की टीम बनकर ब्राउन शुगर की जांच करने शहर के सबसे व्यस्त इलाके में पहुंचे उच्चको ने टेक्सटाइल एजेंट (कपड़ा व्यापारी) को धोखे में लेकर एजेंट के बैग से 2 सोने की अंगूठी और 17 हज़ार रुपये नगद पर हाथ साफ किया, और मौके से फरार हो गए। घटना 25 सितम्बर की शाम साढ़े 7 बजे कोतवाली थाना अंतर्गत शहीद चौक की है। घटना को उस समय अंजाम दिया गया जब बाजार में पूरी तरह से चहल पहल थी। जिस जगह पर उच्चको ने घटना को अंजाम दिया वहां एक पुलिस पिकेट भी मौजूद है जहां अक्सर कुछ पुलिसकर्मी मौजूद रहते है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी।
नकदी लेकर हुए फरार
पीड़ित ने बताया कि उच्चको द्वारा पहले मुझे बुलाया गया और कहा, यहां ब्राउन शुगर का कारोबार हो रहा है तुम अपना बैग दिखाओ। इतने में एक और व्यक्ति को बुला कर उसका बैग चेक किया और उसे जाने दिया। फिर हमारे उंगलियों से दो सोने की अंगूठी निकलवा कर मेरे बैग में रखवाया दिया। बैग चेक करते समय धोखे से बैग में रखें नगदी और अंगूठी को उड़ाया दिया। मैं समझा कोई जांच हो रही होगी क्योंकि ऐसा अक्सर होता है।
उच्चको द्वारा बैग जांच के बाद मैंने अपना बैग चेक किया तो नगदी और अंगूठी गायब थे और वो वहां से फरार हो चुके थे। खुले बाजार के बीच शाम लगभग 7:30 बजे 3 उच्चको द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया। टेक्सटाइल एजेंट ने तत्काल स्थानीय ओक्कडेनगंज पुलिस चौकी को घटना की सूचना दी। जिसके बाद सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गयी और घटना स्थल पर सीसीटीवी कैमरे की तलाश करने लगी लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
एक भी सीसीटीवी कैमरा नहीं
घटना वाले स्थान पर कहीं भी कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं दिखा। शहर की धड़कन कहे जाने वाली शहीद चौक पर प्रशासन द्वारा एक भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगवाया गया है। जबकि चौक से 6 मुख्य रास्ते निकलते है और शहर के व्यापार का सबसे बड़ा हब है। प्रशासन की उदासीनता और आए दिन हो रही ऐसी घटनाओं से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
यह भी पढ़ें : Shamli News : तीन मंजिले मकान में लगी भीषण आग, मकान में रखा सारा सामान जल कर हुआ राख
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप