Akhilesh Yadav : ‘ये वक्त अपनी राजनीतिक संभावना तलाशने का नहीं…त्याग और बलिदान का है’, हरियाणा चुनाव को लेकर बोले अखिलेश यादव

Share

Akhilesh Yadav : हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है, एक चरण में चुनाव होने हैं। ऐसे में पार्टियां चुनाव की तैयारियां कर रही हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि ‘INDIA ALLIANCE’ की एकजुटता नया इतिहास लिखने में सक्षम है। हमने कई बार कहा है और एक बार फिर दोहरा रहे हैं व आगे भी दोहरायेंगे कि ‘बात सीट की नहीं जीत की है।

अखिलेश यादव ने कहा कि हरियाणा चुनाव में ‘INDIA ALLIANCE’ की एकजुटता नया इतिहास लिखने में सक्षम है। हमने कई बार कहा है और एक बार फिर दोहरा रहे हैं व आगे भी दोहरायेंगे कि ‘बात सीट की नहीं जीत की है। हरियाणा के विकास व सौहार्द की विरोधी ‘भाजपा की नकारात्मक, साम्प्रदायिक, विभाजनकारी राजनीति’ को हराने में ‘इंडिया एलायंस’ की जो भी पार्टी सक्षम होगी, हम उसके साथ अपने संगठन और समर्थकों की शक्ति को जोड़ देंगे। ये वक्त अपनी राजनीतिक संभावना तलाशने का नहीं है बल्कि त्याग और बलिदान का है।

बात दो-चार सीटों पर…

अखिलेश यादव ने कहा कि बात दो-चार सीटों पर प्रत्याशी उतारने की नहीं है, बात तो जनता के दुख-दर्द को समझते हुए उनको भाजपा की जोड़-तोड़ की भ्रष्टाचारी सियासत से मुक्ति दिलाने की है, साथ ही हरियाणा के सच्चे विकास और जनता के कल्याण की है. पिछले 10 सालों में भाजपा ने हरियाणा के विकास को बीसों साल पीछे ढकेल दिया है।

UP : महाराजगंज में सड़क हादसा, ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, तीन की मौत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप