Akhilesh Yadav : ‘देश में लोगों के बीच…’, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बोले अखिलेश यादव

Share

Akhilesh Yadav : देशभर में स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में अखिलेश यादव ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। साथ ही इस अवसर पर हमारे स्वतंत्रता सैनानियों को भी याद किया। इसी को लेकर बीजेपी पर निशाना भी साध दिया। उन्होंने लोगों को बधाई देते हुए कहा कि मैं 78वें स्वतंत्रता दिवस की सबको बधाई देता हूं, ये 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अखिलेश यादव ने बधाई देते हुए कहा कि मैं 78वें स्वतंत्रता दिवस की सबको बधाई देता हूं, ये 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। जिन सपनों को लेकर हमारे राष्ट्रपति महात्मा गांधी, तिलक जी और सुभाष चंद्र आजाद से लेकर भगत सिंह और हमारे तमाम स्वतंत्रता सैनानी, क्रांतिकारी जिन्होंने इस देश को आजादी दिलाने के लिए अपनी जान दी, जो सपना देखा था हमने आज हमें पीछे मुड़कर यही देखना है कि हम कितने सपने पूरे किए हैं।

स्वतंत्रता दिवस पर अखिलेश यादव ने कहा कि आज के समय में जिस तरह से देश में लोगों के बीच भेदभाव को बढ़ाया जा रहा है. एक खाई पैदा की जा रही है जब तक उससे मुकाबला नहीं किया जाएगा तब तक हमारा देश शक्तिशाली नहीं बन पाएगा। आपको बता दें कि आज यूपी में तीन अधिकारियों को सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़ें : PM Modi Speech: ध्वजारोहण के बाद PM मोदी दी अब तक की सबसे लंबी स्पीच, तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप