Preeti Sudan: UPSC का बड़ा फैसला, 1983 बैच की रिटायर्ड IAS अधिकारी प्रीति सूदन को किया अध्यक्ष नियुक्त

Preeti Sudan: UPSC का बड़ा फैसला, 1983 बैच की रिटायर्ड IAS अधिकारी प्रीति सूदन को किया अध्यक्ष नियुक्त

Share

Preeti Sudan: 1983 बैच की आईएएस अधिकारी और पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन को यूपीएसई का नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है. प्रीति 1 अगस्त को चेयरपर्सन के तौर पर कार्यभार संभालेंगीं. वह मनोज सोनी की जगल लेंगी. बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के अध्यक्ष मनोज सोनी ने अपना कार्यकाल खत्म होने से एक महीने पहले ही इस्तीफा दे दिया था. मनोज सोनी ने निजी कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दिया था.

कौन हैं प्रीति सूदन?

प्रीति सूदन आंध्र प्रदेश कैडर की 1983 बैच की रिटायर्ड एक आईएएस अधिकारी है। उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से अर्थशास्त्र में एम.फिल. और सामाजिक नीति एवं नियोजन में एम.एससी. की है. बता दें कि प्रीति सूदन ने कई राष्ट्रीय कार्यक्रमों में अपना योगदान दिया है, जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और आयुष्मान भारत जैसे प्रमुख कार्यक्रम शुरू करना शामिल है.

 केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव के रूप में निभाई जिम्मेदारी

वहीं प्रीति सूदन ने केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव के रूप में भी काम किया है, उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कोविड-19 महामारी से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इसके अलावा उन्होंने खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव के रूप में भी काम किया है और महिला एवं बाल विकास तथा रक्षा मंत्रालयों में महत्वपूर्ण पदों पर भी काम किया है.

ये भी पढ़ें- UP News: नोएडा में एक झोपड़ी में लगी भीषण आग, 3 मासूम बच्चियों की जलकर मौत, पिता की हालत गंभीर

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप