UP News: नोएडा में एक झोपड़ी में लगी भीषण आग, 3 मासूम बच्चियों की जलकर मौत, पिता की हालत गंभीर

UP News: नोएडा में एक झोपड़ी में लगी भीषण आग, 3 मासूम बच्चियों की जलकर मौत, पिता की हालत गंभीर

Share

UP News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में बुधवार सुबह 4 बजे सेक्टर-8 स्थित एक झुग्गी झोपड़ी में आग लग गई. हादसे में 3 मासूम बच्चियों की जिंदा जलकर मौत हो गई. जबकि बच्चियों के माता पिता झुलस गए. जिन्हें नोएडा के जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण पिता को सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया, वहीं दूसरी ओर मृतक बच्चियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

वहीं आग का कारण कमरे में रखी बैटरी को चार्ज करते समय शॉट सर्किट होना बताया जा रहा है. घटना बुधवार सुबह करीब 4 बजे की है. आसपास के लोगों ने पहले फायर ब्रिगेड को सबसे पहले जानकारी दी. मौके पर दमकल की दो गाड़ियां भेजी गईं. उस समय तक आग पूरी झोपड़ी में फैल चुकी थी. आसपास के लोग आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन आग फैलती ही जा रही थी, इसके बाद दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

तीन बच्चियों की हुई मौत

पुलिस के अनुसार- तीनों बच्चियां परिवार के साथ झोपड़ी के अंदर सो रही थीं. बच्चियां बेड पर और माता-पिता जमीन पर सो रहे थे. आग ने कुछ ही देर में भयावह रूप ले लिया, जिससे तीनों बच्चियां आस्था (उम्र 10 वर्ष), नैना (उम्र 7 वर्ष) और आराध्या (उम्र 5 वर्ष) आग में झुलस गए. तीनों की मौत हो गई. वहीं बच्चियों के पिता दौलत राम (32) को हालत में सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है. घर का सारा सामान भी जलकर राख हो गया है.

शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा

शुरुआती जांच में पता चला है कि है झोपड़ी में एक ही कमरा था. वहां बैटरी चार्ज हो रही थी. इस दौरान शॉट सर्किट हो गई और आग उसमें आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और झोपड़ी में सो रही बच्चियों को चपेट में लिया. साथ ही झोपड़ी में रखा सारा सामान भी जलकर राख हो गया.

ये भी पढ़ें- Wayanad Landslide: भूस्खलन में 143 पहुंचा मौत का आंकड़ा, आज वायनाड दौरे पर जा सकते हैं राहुल गांधी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *