Ayodhya: पिकअप को कार ने मारी टक्कर, 2 मजदूरों की मौत, 10 घायल

Ayodhya: पिकअप को कार ने मारी टक्कर, 2 मजदूरों की मौत, 10 घायल

Share

Ayodhya: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया. दरअसल जिले के रुदौली कोतवाली अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार सुबह मजदूरों से भरी पिकअप को एक कार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में 2 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए. पिकअप में सवार सभी लोग सीतापुर से मिर्जापुर जा रहे थे.

वहीं पांच मजदूरों को जिला अस्पताल भेजा गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी रुदौली में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान सीतापुर निवासी यमुना प्रसाद की मौत हो गई। इसके अलावा एक अन्य मजदूर के भी मौत होने की खबर सामने आयी है. हादसे में घायल हुए 10 मजदूरों में से 5 मजदूरों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है.

ये भी पढ़ें- Jharkhand Train Mishap: ट्रेन हादसे को लेकर केंद्र पर बरसे अखिलेश, कहा- सरकार बना रही रेल हादसे का रिकॉर्ड

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप




अन्य खबरें