UP News : ‘उम्मीद है रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे’ नेता प्रतिपक्ष को लेकर केशव प्रसाद मौर्य ने दी प्रतिक्रिया

Share

UP News : उत्तर प्रदेश विधानसभा में सपा के वरिष्ठ नेता माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है। नेता प्रतिपक्ष माता पांडेय को डिस्प्टी सीएम ने बधाई दी। केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष को बधाई देते हुए कहा कि यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने पर माता प्रसाद पांडेय जी को बधाई है। उम्मीद है रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभायेंगे।

केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने पर माता प्रसाद पांडेय जी को बधाई है. उम्मीद है रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे। परंतु सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पिछड़ों दलितों को धोखा दिया है। सपा के PDA का मतलब बहुत बड़ा धोखा है। भाजपा 2027 में 2017 की विजय दोहराएगी।

नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय

आपको बता दें कि अखिलेश यादव ने विधायक के पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद विधानसभा में उनकी सीट खाली हो गई थी। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिख कर जानकारी दी कि सपा की तरफ से माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रतिपक्ष चुना गया है। साथ ही एक्स पर पोस्ट किया।

पंजाब स्वास्थ्य विभाग को मिली 58 नई हाईटेक एम्बुलेंस, CM भगवंत मान ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप