Uttar Pradesh

बाराबंकी : तेज रफ्तार पिकअप और बाइक की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत

Road accident in Barabanki : बाराबंकी में हुए एक सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. यहां तेज रफ्तार पिकअप और बाइक की भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। जबकि बाइक को टक्कर मारने के बाद तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप बीच रोड पर पलट गई ।जिसमें पिकअप सवार दो लोग घायल हो गए और इलाज के दौरान अस्पताल में पिकअप चालक की भी मौत हो गई।

मामला जनपद के फतेहपुर थाना क्षेत्र के बसारा गांव का है। जहां पर देर रात लखनऊ नंबर की एक तेज रफ्तार पिकअप ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवकों की शिनाख्त मोहम्मद अरमान और उसके साथी के रूप में हुई है। दोनो फतेहपुर इलाके के ही रहने वाले थे।

बताया जा रहा है कि दोनों दोस्त थे। और रात में ससुराल जा रहे थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि भिडंत के बाद दोनों युवक रोड पर दूर जा गिरे और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। उधर पिकअप की रफ्तार इतनी तेज थी की अनियंत्रित होकर बीच रोड पर पलट गई और पिकअप में मौजूद चालक समेत दो लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान चालक की मौत हो गई। पिकअप सवार सीतापुर जनपद के रहने वाले थे। वहीं मृतक दोनों युवकों के परिजनों को पुलिस ने सूचना दी। मौत की खबर सुनकर दोनों परिवारों में मातम छा गया। पुलिस ने दोनों शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रिपोर्ट : आलोक श्रीवास्तव, संवाददाता, बाराबंकी, उत्तरप्रदेश

यह भी पढ़ें : Chandigarh : CM भगवंत मान से मिले मोहिंदर भगत, ली विधायक पद की शपथ

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button