Uttar Pradesh

UP News: अमेठी में भीषण हादसा, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर अज्ञात वाहन से टकराई बस, 5 की मौत

UP News: उत्तर प्रदेश के अमेठी में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सोमवार देर रात करीब 2 बजे यात्रियों से भरी बस अज्ञात वाहन से टकराकर पलट गई. हादसे में बस में सवार 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग लोग घायल बताए जा रहे हैं. पुल‍िस ने हादसे में घायल हुए सभी लोगों को सीएचसी में भर्ती कराया. जिनमें से 3 लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया. वहीं हादसे पर सीएम योगी ने शोक संवेदना व्यक्त की है.

दिल्ली से सीवान जा रहे थे बस सवार

बता दें बीते दिन सोमवार को प्राइवेट बस से 55-60 लोग दिल्ली से सीवान जा रहे थे. देर रात करीब 2 बजे बस पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के 68.8 किमी पर बाजारशुकुल क्षेत्र में पहुंची, उसी दौरान एक अज्ञात वाहन से टकरा गई. जिसके बाद बस बेकाबू होकर पलट गई.

UP News: सीएम योगी ने जताया दुख

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर अमेठी के बाजार शुकुल में हुए सड़क हादसे पर दुख जताया है, सीएम योगी ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए अधिकारियों को तत्काल राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के भी निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें- Hardoi : बस का स्टेयरिंग हुआ फेल, झोपड़ी पर पलटी, चार लोगों की मौत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button