Uttar Pradesh

हापुड़ में शराब पार्टी का वीडियो वायरल, बार-बालाओं संग ठुमके, उड़ाई गईं नोटों की गड्डियां

Hapur News : हापुड़ में एक वीडियो इन दिनों का काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ लोग बार-बालाओं के साथ ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. आबकारी विभाग ने भी इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की. बताया गया कि इस दौरान वहां से हरियाणा मार्का की शराब बरामद हुई है.

बताया जा रहा है कि वीडियो हापुड़ के दिल्ली रोड़ स्थित प्रकाश रीजेंसी का है. यहां कुछ कारोबारी सुरा सुंदरी के साथ जमकर ठुमके लगाते नजर आए हैं. इस दौरान डांस पर जमकर नोटों की गड्डियां भी उड़ाई गईं. वीडियो संज्ञान में आने के बाद आबकारी विभाग सक्रिय हो गया और उसने यहां छापा मारा है. छापे के दौरान हरियाणा मार्का की शराब बरामद हुई. इस संबंध में एक रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है.

आरोप है कि यहां हापुड़ सहित अन्य आसपास के शहर के कारोबारी पहुंचे थे. घटना प्रकाश में आने के बाद सभी छिपते नजर आए. फिलहाल यह वीडियो हापुड़ में चर्चा का विषय बना हुआ है. वायरल वीडियो में कुछ लड़कियां डांस करती नजर आ रही हैं. मेज पर शराब रखी हुई है. उनके साथ कुछ लोग भी डांस करते नजर आ रहे हैं. बताया गया कि पार्टी में यूपी मार्का शराब की अनुमति थी लेकिन हरियाणा मार्का शराब मिलने पर रिपोर्ट दर्ज करी गई है. वहीं पुलिस भी वीडियो के आधार पर अश्लीलता फैलाने के विषय में जांच कर रही है.

रिपोर्ट : दीपक कश्यप, संवाददाता, हापुड़, उत्तरप्रदेश

यह भी पढ़ें : शुभकरण के परिवार से मिले CM मान, दिया एक करोड़ का चेक और सरकारी नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button