Other Statesबड़ी ख़बरराष्ट्रीय

Gujarat: सूरत में 6 मंजिला इमारत गिरने से, 7 की मौत, कई घायल, राहत और बचाव कार्य जारी

Gujarat: गुजरात के सूरत में हो रही लगातार बारिश के बीच बड़ा हादसा हो गया. दरअसल शनिवार 6 जुलाई सूरत के सचिन पाली इलाके में एक 6 मंजिला इमारत गिर गई. हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. जिसके बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है. बिल्डिंग स्लम बोर्ड की बताई जा रही है.

इमारत में रह रहे थे लोग

अधिकारियों ने घटना के बारे में जानकारी देते हुे कहा कि इमारत ढहने के कारण कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है। इस बिल्डिंग में कुछ लोग किराए पर रहते हैं. मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. 

Gujarat: 6 साल पुरानी थी बिल्डिंग

जानकारी के मुताबिक इस इमारत का निर्माण साल 2017-18 में हुई था. यह महज छह सालो यह 6 साल में ही जर्जर हो गया था. वहीं सूरत महानगर पालिका ने इस इमारत के मालिक को इसे खाली करने का भी आदेश दिया था. बिल्डिंग में रहने वाले कई लोग बिल्डिंग खाली करके चले गए थे. उसमें केवल 5 से 6 परिवार ही रहते थे.

ये भी पढ़ें- Budget Session: 22 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा बजट सत्र, 23 जुलाई को वित्तमंत्री पेश करेंगी बजट

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button