Uttar Pradeshराज्य

Mahoba: महोबा में तेज रफ्तार ट्रक का कहर…जूस विक्रेता की मौत, दो महिलाएं घायल

Mahoba: महोबा में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। तेज रफ्तार ट्रक ने शुक्रवार को जूस का ठेला लेकर जा रहे व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी। इसके साथ ही दो महिलाओं को भी टक्कर मार दी। इस हादसे में जूस विक्रेता गजराज की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि महिलाओं की हालत गंभीर होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस कार्रवाई करने में जुटी हुई है।  

आपको बता दें कि  महोबा में भीषण सड़क हादसा हुआ। ये हादसा शहर कोतवाली क्षेत्र के सुभाष नगर इलाके में घटित हुआ है। ऐसा बताया जाता है कि गजराज जूस का ठेला लेकर तहसील चौराहा जा रहा था। तभी ट्रक ने जूस ठेले में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे गजराज ट्रक की चपेट में आ गया। लोगों की भीड़ इकट्ठा होते ही ट्रक चालक ने भागने का प्रयास किया तो दो महिलाएं भी उसकी चपेट में आ गईं। भीड़ ने पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची। सभी को इलाज के लिए एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने जूस विक्रेता गजराज को मृत घोषित कर दिया, जबकि दोनों महिलाओं का प्राथमिक उपचार किया गया, जिनमें एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। इसके चलते डॉक्टर ने हायर सेंटर रेफर किया है। इनके नाम संतोष और बरकत अली हैं।

मृतक का भाई नंदराम ने बताता है कि उसका बड़ा भाई गजराज अपने परिवार के भरण पोषण के लिए जूस बेचने का काम करता है और वह जूस का ठेला लगाने के लिए ही घर से निकला था, लेकिन ट्रक की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा है।

रिपोर्ट : धर्मेंद्र कुमार

BRS और कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू, तेलंगाना में कांग्रेस पर जमकर बरसे अमित शाह  

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button