
Deoria: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यूपी के देवरिया में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने देवरिया लोकसभा उम्मीदवार शशांक मणि त्रिपाठी और बांसगांव लोकसभा उम्मीदवार कमलेश पासवान के समर्थन में वोट की अपील की. साथ ही पीएम मोदी ने इंडी गठबंधन पर भी निशाना साधा.
4 जून को देश एक नई उड़ान के लिए पंख फैलाएगा
जनसभा को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आपका उत्साह एक बात कह रहा है कि फिर एक बार मोदी की सरकार और फिर एक बार 400 पार। 4 जून भारत का भविष्य तय करनी जा रही है…4 जून को देश एक नई उड़ान के लिए पंख फैलाएगा. “
सपा-कांग्रेस वोट जिहाद की अपील कर रहे हैं
पीएम मोदी ने कहा, ” छठे चरण के मतदान ने इंडी गठबंधन के छक्के छुड़ा दिए हैं, अब सातवें चरण में इंडी वालों पर पूर्वांचल का प्रहार होगा और पूर्वांचल का प्रहार जिस पर हुआ, वो मैदान से बाहर जाकर गिरता है। उन्होंने कहा कि, “कुछ ताकतें ऐसी भी हैं जिन्हें भारत की प्रगति से पेट में दर्द होने लगता है। ये लोग (INDIA गठबंधन) 4 जून को लेकर अलग ही सपने देख रहे हैं. सपा-कांग्रेस वाले वोट जिहाद की अपील कर रहे हैं। इनका मुद्दा देश का विकास नहीं है। ये तो भारत को कई दशक पीछे लेकर जाने चाहते हैं।”
Deoria: इंडी वाले चाहते हैं, भारत रक्षा क्षेत्र में न आत्मनिर्भर बने
उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए आगे कहा, ” वो दिन दूर नहीं जब यूपी में भी ब्रह्मोस मिसाइल बना करेगी और ब्रह्मोस मिसाइल ऐसी है, जिसका खौफ दूर-दूर तक है। दुनिया के कई देशों में ब्रह्मोस मिसाइल की मांग रही है, लेकिन कांग्रेस ने उनके सामने भी रोड़े अटकाए। इंडी वाले चाहते हैं, भारत रक्षा क्षेत्र में न आत्मनिर्भर बने और न ही भारत में हथियार एक्सपोर्ट करने की क्षमता पैदा हो। ये इंडी वाले चाहते हैं कि विदेशी हथियारों की डील होती रहे और इनकी दलाली आती रहे।”
ये भी पढ़ें- UP: “सपा ने हमेशा साजिश की तहत पूर्वांचल को पिछड़ा बनाए रखा”, घोसी में बोले PM मोदी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप