NOIDA: तेज रफ्तार कार का कहर, बीएमडब्ल्यू कार ने ई रिक्शा को मारी टक्कर… दो लोगों की मौत…तीन घायल

Share

NOIDA: नोएडा में एक बड़ा हादसा हो गया। एक बीएमडब्ल्यू कार ने गुरुवार को ई रिक्शा में सवार पांच लोगों को टक्कर मार दी। दो लोगों की उपचार के दौरान मौत हो गई। इनके नाम मोहम्मद मुस्तफा और रश्मि हैं, वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायल होने वालों में राजेंद्र, पवन, सूरज हैं। पुलिस ने आरोपी बीएमडब्ल्यू चालक सहित दो लोगों को हिरासत में लिया है। साथ ही एक आरोपी मौके से फरार बताया जा रहा है।

पुलिस ने बयान में कहा कि दिनांक 16  को थाना सेक्टर 24 के अन्तर्गत, सुबह करीब 6;00 बजे के आसपास एक ई रिक्शा, जिसका नंबर यूपी 16 जेटी 4052 है, जिसमें ड्राइवर के साथ कुल पांच लोग सवार थे। ई रिक्शा  सिटी सेंटर से चला था। सुमित्रा हॉस्पिटल के सामने एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू एचआर  ने ई रिक्शा को टक्कर मार दी, जिसमें दो लोगों की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई और तीन लोग घायल अवस्था में हैं, जिन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल सेक्टर 110 में  भर्ती कराया गया है। बीएमडब्ल्यू एचआर  पर सवार व्यक्ति तुषार पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी, जो बी 62 सेक्टर का निवासी है और पुत्र संदीप बत्रा, जो 38 सेक्टर का निवासी है। इन्हें हिरासत में लिया गया है। एक व्यक्ति अमन सिसौदिया, पुत्र अजय सिसौदिया, जो ए 93, सेक्टर का निवासी है। वो मौके से फरार बताया जा रहा है। अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्ट: प्रमोद कुमार

ये भी पढ़ें: यूपीए सरकार ने अल्पसंख्यक वोट के डर से बम धमाकों का विरोध भी नहीं किया- गृहमंत्री अमित शाह

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप