ताकत और संसाधन लगा रही…सत्ता का दुरुपयोग…सचिन पायलट ने बीजेपी पर साधा निशाना

Share

LokSabhaElection2024: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग हो चुकी है। चुनाव के पांचवें चरण की वोटिंग 20 तारीख को होनी है। अब रायबरेली सीट पर आएं तो ये सीट सोनिया गांधी का गढ़ मानी जाती है। अब इस सीट से राहुल गांधी चुनावी मैदान में उतरे हैं। इसी कड़ी में सचिन पायलट ने रायबरेली का दौरा किया। जहां पर सचिन पायलट ने बीजेपी पर निशाना साधा और राहुल गांधी के जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि यह अब भविष्य का चुनाव है और रायबरेली के लोग राहुल गांधी को आशीर्वाद देने के लिए उत्सुक हैं।

सचिन पायलट ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी अपनी पूरी ताकत और संसाधन लगा रही है, सत्ता का खूब दुरुपयोग किया जा रहा है। सिंगल और डबल दोनों यहां लगाए गए हैं, लेकिन कुछ भी काम नहीं कर रहा है क्योंकि लोग पहले ही मन बना चुके हैं।

रायबरेली के लोग यहां मन बना कर बैठे : सचिन पायलट

सचिन पायलट ने राहुल गांधी के बारे में बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी के चुनाव लड़ने से न केवल रायबरेली में बल्कि पूरे प्रदेश में इंडिया गठबंधन को मजबूती मिल रही है। रायबरेली के लोग यहां मन बना कर बैठे हैं कि राहुल गांधी को जिताना है। पूरे देश की निगाह इस चुनाव पर है।

राहुल गांधी के जीत का दावा

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने राहुल गांधी के जीत का दावा करते हुए कहा कि यह चुनाव जाति धर्म और बिरादरी से ऊपर उठ चुका है। यह अब भविष्य का चुनाव है और रायबरेली के लोग राहुल गांधी को आशीर्वाद देने के लिए उत्सुक हैं। रायबरेली की जनता 20 मई को राहुल गांधी को भारी मतों से जिताएगी।

यह भी पढ़ें: PM Modi: जानें क्यों चर्चा में आए वाराणसी के डीएम, जिन्हें पीएम मोदी ने सौंपा नामांकन पत्र

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिएहिन्दी ख़बर ऐप