प्रज्ज्वल रेवन्ना पर गंभीर आरोप… ‘कमरे में बुलाता था और करता था यह…’

Prajwal Revanna
Prajwal Revanna: लोकसभा चुनावों के बीच कर्नाटक में एक मामला काफी सुर्खियों में है. यह मामला पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा के पोते प्रज्ज्वल रेवन्ना से जुड़ा है. मामला सुन आप हैरान रह जाएंगे. चूंकि मामला महिलाओं के यौन उत्पीड़न से जुड़ा है. ये महिलाएं कोई और नहीं बल्कि उन्हीं के आवास में काम करने वाली सहायिकाएं हैं. इससे जुड़े कथित वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. इसे राज्य का सबसे बड़ा स्कैंडल बताया जा रहा है. कथित वीडियो में कई महिलाएं नजर आ रही हैं.
दरअसल प्रज्ज्वल रेवन्ना के कुछ कथित वीडियो वायरल हैं. इसमें महिलाओं रो-रो कर उनसे खुद को छोड़ने की गुहार लगाती दिख रही हैं. दावा ये कि ये वीडियो खुद प्रज्ज्वल ने शूट किए हैं. मामले में एफआईआर दर्ज करवाई गई है. प्रदेश सरकार ने मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है. वहीं एचडी देवगौड़ा के आदेश पर प्रज्ज्वल को पार्टी से निष्कासित किया गया है. प्रज्ज्वल पर विदेश भागने का आरोप है.
वहीं प्रज्ज्वल के पिता एचडी रेवन्ना ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि वीडियो चार से पांच साल पुराने हैं. हम भागेंगे नहीं. यह एक षडयंत्र है. मामले की शिकायत करते हुए एक घरेलू सहायिका का दावा है कि 2019 से उनके यहां काम कर रहीं थी. पत्नी न होने पर रेवन्ना उन्हें बहाने से कमरे में बुलाता और फिर यौन शोषण करता. इसी लिए अन्य सहायिकाएं भी डरी हुई थीं. वे प्रज्जवल के आते ही छिप जातीं. वहीं आरोप यह भी है कि रेवन्ना उनकी बेटी को कॉल करके उससे अश्लील बातें करता. यह हरकतें काम शुरू करने के चार महीने बाद से शुरू हो गई थीं. पीड़ित के पति रेवन्ना के डेयरी फार्म में कार्यरत है.
वहीं मामले में एक पेन ड्राइव को लेकर भी वबाल है. बीजेपी नेता देवराजे गौड़ा के अनुसार यह पेनड्राइव उनके पास थी. इसमें कई वीडियो हैं. इसमें सरकारी महिला अफसर भी नजर आ रही हैं. वहीं इस संबंध में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र को भी दिसंबर में सूचित किया जा चुका है. आरोप है कि इस पेनड्राइव को महिलाओं को ब्लैकमेल करने के लिए प्रयोग किया जाता था.
देवगौड़ा की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि इस मामले से उनका, पार्टी (जेडीएस) या बीजेपी का कोई लेना देना नहीं है. मामले की जांच हो और सजा मिले. एचडी रेवन्ना ने कहा कि प्रज्ज्वल भागा नहीं है. उसका विदेश जाने का पहले से प्लान था. कांग्रेस की सरकार में हम लगातार जांच का सामना कर रहे हैं. कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.
बताया जा रहा है कि इस मामले में 200 वीडियो वायरल हैं.कर्नाटक महिला आयोग की चेयरपर्सन नागलक्ष्मी चौधरी ने इसे राज्य का सबसे बड़ा सेक्स स्कैंडल बताया. मामले में एसआईटी जांच शुरू हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: Pune: कांग्रेस के शहजादे की बातें खतरनाक, इनके कारण लोग छोड़ रहे पार्टी- पीएम नरेंद्र मोदी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप