
Kaushambi News: उत्तर प्रदेश के तिल्हापुर मोड़ बाजार में गुरूवार को दोपहर कूड़े की चिंगारी से इलेक्ट्राॅनिक दुकान में आग लग गई. वहीं आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाया. आग लगने से दुकान में रखे कीमती सामान जलकर राख हो गए. जिससे दुकानदार को लाखों रूपये का नुकसान हुआ है.
कूड़े की चिंगारी से लगी आग
बता दें कि महमूदपुर मनौरी बाजार निवासी अशोक कुमार केशरवानी की तिल्हापुर मोड़ बाजार में इलेक्ट्रानिक समान की दुकान है. उनके दुकान के पीछे किसी ने गुरूवार को कूड़े में आग लगा दी थी. कुड़े की आग से निकली चिंगारी के उसकी दुकान तक पहुंच गई जिसके चलते थोड़ी ही देर में आग भड़क गई.
मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी
वहीं आग की लपटों को देख अशोक शोर मचाते हुए दुकान से बाहर की ओऱ भागे. शोर सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने घटना के सम्बन्ध में तत्काल दमकल विभाग औऱ पुलिस को दी. जिसके बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गए और आग को बुझाने का प्रयास करने लगे. किसी तरह कड़ी मश्क्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. पीड़ित दुकानदार के मुताबिक आग लगने से केबल, पाइप, स्विच, बाॅक्स, पंखा समेत करीब तीन लाख रुपये का सामान जल गया.
ये भी पढ़ें- Sonbhadra: देवर ने तलवार से ताबड़तोड़ वार कर भाभी को उतारा मौत के घाट, घंटे भर लहराता रहा हथियार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप