Bihar News: डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने सौंपे 37 नव नियुक्त जिला कला संस्कृति पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र

Bihar News: पटना में गुरूवार (7 फरवरी) को डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने सचिवालय स्थित खान एवं विभाग की सभागार में नव नियुक्त 37 जिला कला संस्कृति पर अधिकारियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया। (Bihar News) इस मौके पर डिप्टी सीएम ने वहां मौजूद जनता को संबोधित भी किया। उन्होंने क्या कहा आइए जानते हैं।
Bihar News: ‘हमारी संस्कृत धरोहर ही हमारी पहचान को आगे बढ़ाती है’
नियुक्ति पत्र बांटने के बाद उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सांस्कृतिक विरासत के भविष्य को संभालने के लिए और नई पीढ़ी को इससे जोड़ने के लिए विभाग के माध्यम से नए लोगों को नियुक्ति पत्र दिया गया है। उन्होंने कहा कि अब नई पीढ़ी इस विभाग का हिस्सा बनेगी।
उन्होंने आगे कहा कि ‘हमारी सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने और नई पीढ़ी तक पहुंचाने में उनकी बड़ी भूमिका होगी। जब युग बदलता है तो सारी चीज बदल जाती हैं लेकिन युग परिवर्तन के बाद हमारी संस्कृत धरोहर ही हमारी पहचान को आगे बढ़ाती है। बिहार की जो सांस्कृतिक पहचान और धरोहर है उसे कला संस्कृति विभाग के माध्यम से उसे देश और दुनिया के नौजवानों तक इसे पहुंचाना है। क्योंकि बिहार हर क्षेत्र में आगे रहा है चाहे वह कोई भी क्षेत्र क्यों न हो?’
Bihar News: ‘आम्रपाली केंद्रों को किया जाएगा विकसित’
डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रदेश में आम्रपाली केंद्रों को विकसित किया जाएगा। इसके साथ ही शास्त्रीय संगीत और नृत्य प्रशिक्षण के लिए आम्रपाली केंद्रों को बेहतर किया जाएगा। डिप्टी सीएम ने जानकारी दी कि बिहार सराकर अब राज्य में फिल्म में प्रोत्साहन नीति 2024 को भी लाने जा रही है।
लालू प्रसाद के बयानों पर भी किया पलटवार
इस दौरान पर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के द्वारा पीएम मोदी पर लगातार दिए जा रहे बयान पर भी पलचवार किया। उन्होंने कहा कि ‘बिहार में आजादी के बाद बहुत सारे नेता पैदा हुए जो नेतृत्व करते थे। वह सब अपने अपने क्षेत्र के मूर्धन्य लोग थे। लेकिन उसके बाद लालू प्रसाद यादव का जब से आगमन हुआ। तब से नौटंकीबाजो की जमात आई है।’
‘लालू यादव नेता नहीं है’
उन्होंने लालू प्रसाद यादव पर तंज कसते हुए कहा कि ‘लालू यादव नेता नहीं है। वह भुहड़पन से, नौटंकी पन से अपनी बातों के मसखरेपन से, बिहार के सम्मान को गिराए, बिहार का मजाक बनाएं। देश में बिहार अपनी गौरव गाथा पर गर्व करता था। ऐसे लोगों ने बिहार के लोगों को हंसी का पात्र बना दिया।’
इसके साथ ही उन्होंने राजधानी के डाक बंगला चौराहा पर व्यापारी को गोली मारे जाने की घटना में भी सरकार का रूख साफ करते हुए कहा कि ‘कोई भी अपराधी नहीं बचेगा और अपराधियों पर पूरी शक्ति से कार्रवाई होगी और जो भी आपराधिक मानसिकता को संरक्षित करेंगे उनको भी नहीं बख्शा जाएगा।’
रिपोर्ट: सुजीत श्रीवास्तव (बिहार)
ये भी पढ़ें- ‘महिलाएं कुपोषित हुईं तो आने वाली पीढ़ी पर पड़ेगा दुष्प्रभाव’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप