
UP News: आगामी लोकसभा चुनाव पहले यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. यहां एक साथ 15 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है. IAS रजनीश दुबे को राजस्व परिषद का नया चेयरमैन बनाया गया है. वहीं राजेश कुमार सिंह को प्रमुख सचिव सहकारिता बनाया गया है, लेकिन वह प्रमुख सचिव कारागार भी बने रहेंगे. वहीं बीएल मीणा को उद्यान एवं रेशम का प्रमुख सचिव बनाया गया है. साथ ही रवींद्र कुमार प्रमुख सचिव पशुधन दुग्ध विकास बने. IAS विमल दुबे को झांसी का मंडलायुक्त बनाया गया है. वहीं IAS चैत्रा वी अलीगढ़ की मंडलायुक्त अलीगढ़ बनाईं गईं हैं.
UP News: इन प्रशासनिक अधिकारियों को मिला ये पद
अधिकारियों के ट्रांसफर के क्रम में IAS मनोज कुमार सिंह को उद्यान विभाग का चार्ज हटाया गया है. पी गुरू प्रसाद को राजस्व विभाग का प्रमुख बनाया गया है. इस प्रकार बलकार सिंह को नया आवास आयुक्त बनाया गया है. वहीं आदर्श सिंह को आबकारी आयुक्त का पद दिया गया है. रणवीर सिंह प्रसाद एमडी विद्युत उत्पादन निगम बने. IAS रारजशेखर एमडी पेयजल मिशन ग्रामीण बनाए गए हैं.
ये भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: PM मोदी का महाराष्ट्र दौरा आज, किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त करेंगे जारी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए हिन्दी ख़बर ऐप