Fire In Cars Agra: शराब के नशे में धुत युवक का आतंक, 9 कारों को किया आग के हवाले

Share

Fire In Cars Agra News: यूपी के आगरा जिले से एक सिरफिरे युवक की करतूत सामने आई है. दरअसल शराब के नशे में धुत एक युवक ने गुरूवार को शाहगंज क्षेत्र के मुरली विहार कॉलोनी की कई गाड़ियों और चाय की दुकान को आग के हवाले कर दिया. आग के चपेट में आने से सात गाड़ियां जल गई. वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आईबी, एटीएस और एलआईयू की टीम युवक से पूछताछ कर रही है. शरूआती तफ्तीश में पता चला है कि युवक शराब के नशे में थाऔर उसने नशे की हालत में इस घटना को अंजाम दिया है.

महज 27 मिनट में लगाई आग

बता दें कि आगजनी की इस घटना को सिरफिरे युवक ने महज 27 मिनट में अंजाम दे दिया. नशे में धुत युवक ने भगवा झंडे लगे 14 घरों के आगे खड़े वाहनों में आग लगा दी. कालोनी में आगजनी की इस घटना के बाद लोगों का कहना है कि आरोपी ने पेट्रोल डालकर गाड़ियाें में आग लगाई थी. हालांकि पुलिस की जांच में इसकी पुष्टि नहीं हुई है. सीसीटीवी फुटेज में भी आरोपी खाली हाथ ही जाता दिख रहा है.

धमाके के साथ फटे कार के टायर

सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता योगेश बघेल के घर से 200 मीटर की दूरी पर स्थित चंद्रकांत उप्रैती के दरवाजे पर खड़ी कार में आरोपी ने रात करीब 2:03 बजे आग लगाई. चंद्रकांत ने बताया कि कार के टायर धमाके के साथ फटने पर परिवार के लोगों की आंख खुली तब तक कार पूरी कार जल गई. कालोनी निवासी प्रदीप कुंमार अग्रवाल, अतुल दुबे, महावीर सिंह, भाजपा नेता संजय चौहान ने बताया कि जुबैर रात करीब 1 बजकर 57 मिनट से लेकर 2 बजकर 24 बजे तक लाइटर लेकर घूमता रहा. महज 27 मिनट के दौरान उसने पूरी कालोनी में दहशत फैला दी.

ये भी पढ़ें-Pakistan चुनाव धांधली का आरोप लगाने वाले अधिकारी ने लिया यू-टर्न

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए हिन्दी ख़बर ऐप