UP: बसपा से निलंबन के बाद इस पार्टी का हाथ थामेंगे दानिश अली, जल्द होगा औपचारिक ऐलान

UP: दिंसबर 2023 में बहुजन समाज पार्टी से निष्कासित हुए अमरोहा सांसद दानिश अली, शनिवार को कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। वह राहुल गांधी की अगुवाई वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान औपचारिक रूप से पार्टी की सदस्यता ले सकते हैं।
इससे पहले दानिश अली ने गुरुवार को ही इस आशय के संकेत दिए थे। सोशल मीडिया साइट एक्स पर दानिश ने लिखा था- मेरे संसदीय क्षेत्र #Amroha में 24 फ़रवरी को भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकले राहुल गांधी का हार्दिक स्वागत है। अमरोहा की जनता हमेशा देश को जोड़ने वाली शक्तियों के साथ खड़ी रही है और आपकी यात्रा को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
UP: सुर्खियों में थे दानिश अली
अमरोहा से सांसद दानिश अली हाल ही में काफी सुर्खियों में रहे थे। दिल्ली से भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने उन पर संसद के अंदर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। दानिश अली ने लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखकर बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
यह भी पढ़ें:-Sandeshkhali केस में शाहजहां शेख पर ED ने किया केस दर्ज
Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप