Advertisement

Sandeshkhali केस में शाहजहां शेख पर ED ने किया केस दर्ज

ED files fresh case against TMC’s Sheikh Shahjahan news in hindi

ED files fresh case against TMC’s Sheikh Shahjahan news in hindi

Share
Advertisement

Sandeshkhali: पश्चिम बंगाल से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। जहां पर संदेशखाली से जुड़े मामले को लेकर तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता शाहजहां शेख के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ा ऐक्शन लिया है। बताया जा रहा है कि (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के तहत शाहजहां शेख पर केस दर्ज कर लिया। साथ ही शाहजहां शेख के घर और अन्य 6 ठिकानों पर फिलहाल जांच Sandeshkhali एजेंसी की छापेमारी की जा रही है। 

Advertisement

5 जनवरी को (ED) टीम पर हुआ था हमला

गौरतलब है कि शाहजहां शेख जनवरी से ही फरार चल रहा है। वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि 5 जनवरी को राशन घोटाले से संबंधित एक तलाशी अभियान के दौरान जब (ED) की टीम शाहजहां शेख के ठिकानों पर पहुंची थी तो उसके समर्थकों ने (ED)  की टीम पर हमला कर दिया था। और इस हमले में (ED) के कई अधिकारी घायल हुए थे।

जिसके बाद पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए शाहजहां शेख के सहयोगी शिबू हाजरा और उत्तम सरदार को गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि, शाहजहां शेख खुद लापता है। जानकारी है कि पुलिस इस मामले में अब तक 17 गिरफ्तारियां कर चुकी है।

यह भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/national/farmer-protest-sanyukt-kisan-morcha-black-day-news-in-hindi/

9 फरवरी को विवादों में आया था शाहजहां शेख

वहीं संदेशखाली में 9 फरवरी से काफी बवाल हो रहा है। दरअसल, यह इलाका शाहजहां शेख के दबदबे वाला है। और 8 फरवरी से स्थानीय महिलाओं ने शाहजहां शेख और उसके समर्थकों के खिलाफ प्रदर्शन शुरू किया। बता दें, कि महिलाओं ने आरोप लगाया कि शाहजहां शेख और उसके लोग महिलाओं का यौन शोषण भी करते थे। और 9 फरवरी को प्रदर्शनकारी महिलाओं ने शाहजहां समर्थक हाजरा के तीन पोल्ट्री फार्मों को जला दिया। इतना ही नहीं महिलाओं का दावा था कि वे स्थानीय ग्रामीणों से जबरन छीनी गई जमीन पर बने थे।

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें