Bihar: टीचर्स को किया कमरे में बंद, विद्यार्थियों और अभिभावकों का हंगामा, जानिए क्यों…

Commotion in School

Commotion in School

Share

Commotion in School: पश्चिमी चंपारण में एक अजब-गजब मामला सामने आया। यहां विद्यालय के एक कमरे में विद्यार्थियों और अभिभावकों ने शिक्षकों को ही बंद कर दिया। इसके बाद खूब हंगामा किया। इस मामले में शिक्षकों और अभिभावकों के आरोप प्रत्यारोप भी हुए। मामला लौरिया नगर पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय पकडी नुनिया टोली का है। अब विस्तार से जानिए कि आखिर मामला था क्या।

सोशल मीडिया पर वायरल किया वीडियो

दरअसल विद्यार्थियों का आरोप था कि शिक्षक विद्यालय देर से पहुंचते हैं। वह दस बजे विद्यालय आते हैं. विद्यार्थियों और अभिभावकों के आरोप के अनुसार इसी बात से गुस्सा होकर उन्होंने चारों शिक्षकों को एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद परिसर में खूब हंगामा हुआ। अभिभावकों ने स्कूल परिसर में हुए इस वाक्ये का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

शिक्षकों पर विद्यालय देर से पहुंचने का आरोप

मामले की जानकारी होते ही नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद के प्रतिनिधि धीरज कुमार सिंह उर्फ लड्डू सिंह स्कूल पहुंचे और विद्यार्थियों और अभिभावकों को शांत कराया। वहीं शिक्षकों के कमरे को भी खुलवाया। अभिभावकों का आरोप था कि शिक्षक विद्यालय देर से तो पहुंचते ही हैं, पठन पाठन पर भी ध्यान नहीं देते।

शिक्षक बोले, सरस्वती पूजा में नहीं किया था आर्थिक सहयोग

वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजीव रंजन शास्त्री ने कहा कि वह 12 फरवरी से छुट्टी पर हैं। प्रभारी प्राधानाध्यापक संतोष सिंह ने कहा कि शिक्षक ससमय स्कूल आते हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने खुद सरस्वती पूजा कराई थी। इसमें शिक्षकों ने आर्थिक सहयोग नहीं दिया। इसी बात से ये लोग नाराज हैं।

मामले की होगी जांच

इस प्रकरण के बारे में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पूनम कुमारी ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। प्रखंड प्रोजेक्ट मैनेजर को मामले की जांच के लिए कहा गया है। दोषिय़ों को विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Bihar: साइंस सिटी परिसर में सीएम नीतीश ने किया निरीक्षण, बोले जल्द पूरा करें निर्माण कार्य

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”

अन्य खबरें