Uttar Pradesh

Kasganj: सांसद ने नगला खुशहाली गांव में किया रात्रि प्रवास, मोदी सरकार की गिनाई योजनाएं

Kasganj: भाजपा पार्टी के क्षेत्रीय सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया के काफिले ने पटियाली विधानसभा के ग्राम नगला खुशहाली में रात्रि प्रवास किया। सांसद के साथ भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष के०पी०सिंह सोलंकी, अमांपुर विधायक हरिओम वर्मा, कासगंज विधायक देवेंद्र राजपूत, पिछड़ावर्ग जिलाध्यक्ष डी०एस०लोधी, डी०एस०पाल, महेंद्र सिंह बघेल, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बॉबी कश्यप, प्रो०नीरज किशोर मिश्रा सहित नेतागण मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर नीरज मिश्रा ने किया। वही उन्होंने प्रो० मिश्रा ने सांसद के विकास कार्यों की जानकारी देते हुए जनता को अवगत कराया कि मोदी सरकार ने सबका साथ सबका विकास करते हुए सबका विश्वास जीता है।

Kasganj: सांसद ने रात्रि विश्राम भी किया

आपको बता दें कि एटा/ कासगंज (Kasganj) लोकसभा सीट से भाजपा सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया ने नगला खुशहाली गांव में रात्रि प्रवास ग्रामवासियो के साथ भोजन कर रात्रि विश्राम भी किया। ग्रामवासियो से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि वह उनके परिवार के सदस्य हैं और उनके बीच रहने से उन्हें अपने कर्तव्य निर्वहन के लिए ऊर्जा प्राप्त होती है।

उन्होंने कहा भाजपा ने बिना भेदभाव के सरकार हर योजना समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुँचाने का काम किया है। सपा, बसपा और कांग्रेस ने जनता के विश्वास के साथ हमेशा छलाबा किया है इसीलिए जनता ने इन पार्टियों को उनकी वास्तविक जगह पहुँचा दिया है।

(कासगंज से जुम्मन कुरैशी की रिपोर्ट )

यह भी पढ़ें: Manipur Violence: इम्फाल ईस्ट में एक बार फिर हिंसा, गोलीबारी में एक की मौत, 3 घायल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button