Kaimur: ट्रेलर वाहन की टक्कर से पलटी यात्री बस, कई घायल

Accident in Kaimur

Accident in Kaimur

Share

Accident in Kaimur: कैमूर जिले में एक कुदरा थाना क्षेत्र के एनएच2 स्थित पुसौली के समीप खड़ी यात्री बस में ट्रेलर वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इससे यात्री बस पलट गई। इस घटना में कई यात्रियों को चोटें आई हैं।

मची यात्रियों की चीख पुकार

मामला शुक्रवार सुबह का बताया जा रहा है। कुदरा थाना क्षेत्र के एनएच 2 पर पुसौली के समीप यात्री बस खड़ी थी। इसी दौरान तेज गति से आते हुए एक ट्रेलर वाहन ने बस में टक्कर मार दी। टक्कर से बस पलट गई। हादसे को देख वहां मौजूद लोग सन्न रह गए। हर कोई घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़ा। अचानक हुई इस घटना में घायल हुए यात्रियों की चीख निकल गईं।

घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती

स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में यात्रियों को बस में से निकालना शुरू किया। समाचार लिखे जाने तक एक दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की ख़बर है। इलाज के लिए घायलों को सरकारी और निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं बस के सड़क पर पलटने से यातायात भी बाधित रहा।

रिपोर्टः प्रमोद कुमार, संवाददाता, कैमूर, बिहार

यह भी पढ़ें: Bihar: विद्यालय होने वाला था बंद, तभी पहुंच गए केके पाठक और फिर…

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।