
Gyanvapi: ज्ञानवापी (Gyanvapi) परिसर में ASI सर्वेक्षण रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद मुस्लिम पक्ष ने सवाल उठाते हुए इस पर विरोध जताया है। पूजा-पाठ की अनुमति और विपक्षी वादियों के प्रवेश पर आपत्ति भी जिला अदालत में दाखिल की गई है। अंजुमन इन्तेजामिया कमेटी ने जिला जज की अदालत के आदेश पर फिलहाल रोक लगाने और समय बढ़ाने की मांग की है हालाँकि पूरे मसले पर अदालत मे दोपहर 2 बजे के बाद सुनवाई होगी।
ज्ञानवापी परिसर में व्यास तहखाने के अंदर मूर्ति स्थापना और पूजा पाठ को लेकर मुस्लिम पक्ष की आपत्ति पर सुनवाई होगी। जिस पर मुस्लिम पक्ष स्थगन प्रस्ताव का दावा किया। मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता ने कोर्ट में दाखिल आपत्ति में कहा कि डीएम ने 7 घंटे में जो कार्रवाई की, उसके लिए कोर्ट ने 7 दिन का समय दिया गया था।
मुस्लिम पक्ष ने कोर्ट से कहा कि हम संशोधन आवेदन पेश करेंगे लेकिन हम फैसले पर रोक चाहते है और वहां यथास्थिति बनी रहे। जिसके लिए प्रभारी जिला जज ने दोनों पक्षों को आज दोपहर कोर्ट में तलब किया है।
यह भी पढें: Ayodhya: बकरी चराने गई किशोरी से गांव के ही दो दबंगों ने किया दुष्कर्म
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप