Jharkhand: लॉकडाउन मार्केट में लगी आग, कई दुकानों का सामान जला

Fire in Shops
Fire in Shops: झारखंड के साहिबगंज में मिर्जाचौकी के शाहाबाद स्थित लॉकडाउन मार्केट के समीप देर रात आग लग गई। दुकानों में लगी इस आग से लाखों रुपये के नुकसान की ख़बर है। आग लगने की सूचना पर स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटनास्थल पर काफी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई थी।
लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान
बताया गया कि आग लगने से चार दुकान पूरी तरह से जलकर राख हो गईं। इस आग की घटना से दुकान में रखा सारा सामान जल गया जिसमे लाखों की संपत्ति का नुकसान होने की बात सामने आ रही है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। हालांकि आग कैसे लगी इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
देर रात तीन बजे करीब की घटना
घटना की सूचना मिलते ही पीरपैंती थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है। आगजनी की घटना को लेकर दुकानदारों ने बताया कि देर रात तकरीबन 3:00 बजे के आसपास सूचना मिली कि दुकान में आग लग गई है। हम लोग मौके पर पहुंचे तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। आस पास की दुकान भी इसकी चपेट में आ गईं। दुकानों में रखा सामान जलकर पूरी तरह से खाक हो गया।
रिपोर्टः प्रीतम पांडेय, संवाददाता, साहिबगंज, झारखंड
यह भी पढ़ें: जयंत चौधरी पर बोलीं सपा सांसद डिंपल यादव, मैं नहीं मानती कि….
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”