Uttar Pradesh

UP News: हमीरपुर में हैरान करने वाली घटना, दो दोस्तों ने एक ही दिन किया सुसाइड, जानें वजह

UP News:

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर के कुरारा कस्बा के वार्ड नंबर 9 में परिजनों द्वारा शराब पीने से मना करने पर 40 वर्षीय युवक ने कमरे के अंदर दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं मृतक के पड़ोस के 32 वर्षीय दोस्त ने अपने दोस्त के आत्महत्या करने की खबर सुनी तो उसने भी अपने कमरे में साड़ी के फंदे से लटका आत्महत्या कर ली।

UP News: दो अर्थी उठने से पड़ोसियों की आंखें भी भर आईं

सूचना पाते ही पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। दोनों में वर्षों से गहरी दोस्ती थी। मुहल्ले में एक साथ दो अर्थी उठने से पड़ोसियों की आंखें भी भर आईं। कुरारा कस्बे के बेरी रोड स्थित शैलेन्द्र और उसके मित्र अंकित के फांसी लगाकर आत्महत्या करने से हर कोई हैरान है। शैलेन्द्र के पिता पुत्तन सविता ने बताया कि बेटा शराब पीने का आदी था। इसका घर में पत्नी से अक्सर झगड़ा भी होता था।

UP News: आत्महत्या के कारणों की जांच

शनिवार की रात में भी इसने मित्र अंकित के साथ शराब पी थी। मना करने के बाद भी वह शराब पीकर घर आता था। बताया कि शैलेन्द्र के फांसी लगाने की खबर पाते ही इसके दोस्त अंकित ने भी फांसी लगा ली है। ये दोनों गहरे दोस्त थे। अपने मित्र की मौत का सदमा अंकित बर्दाश्त नहीं कर सका। बताया कि आत्महत्या के कारणों की जांच कराई जा रही है।

UP News: पुलिस जांच में लगी

घटनास्थल पर मौके पर पहुंची डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम ने मौके पर जाकर जांच में लगी रही। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक योगेश तिवारी ने बताया कि दोनों युवक नशे के आदि थे, दोनों साथी थे वहीं एक साथ उठते बैठते थे और शराब का सेवन करते थे।


हमीरपुर से आनन्द अवस्थी की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button