Republic Day: गणतंत्र दिवस के मौके पर बोले फ्रांस के राष्ट्रपति, थैंक्स ‘माय डियर फ्रेंड मोदी’

Republic Day
भारत में आज 75वां गंणतंत्र दिवस(Republic Day) बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। वहीं भारत के 75वें गंणतंत्र दिवस समारोह में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित किया गया था। निमंत्रण मिलने पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने एक पोस्ट के जरिए खुशी जाहिर की।
समारोह में शामिल हुए फ्रांस के राष्ट्रपति
बता दें कि राष्ट्रपति मैक्रों इस समारोह में शामिल हुए। इस दौरान वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के साथ घोड़ा – बग्गी से कर्तव्य पथ पहुंचे। इस घोड़ा – बग्गी में घोड़ो के ऊपर लाल वर्दी में पुरुष भी नजर आए।
यह भी पढ़े: Republic Day 2024: नई ऊचाईयों पर ले जाएगा अमृत काल, पूर्व संध्या पर बोली राष्ट्रपति मुर्मू
PM के साथ खिचवाई सेल्फी
इमैनुएल मैक्रों ने एक्स पर एक पोस्ट लिखते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहा। पोस्ट में फ्रांस के राष्ट्रपति ने कहा ‘‘मेरे प्रिय मित्र नरेन्द्र मोदी और भारत के लोगो को गणतंत्र दिवस पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। मुझे आपके साथ होने पर खुशी और गर्व है। आइये जश्न मनाते हैं!’’ इस पोस्ट के साथ ही फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ गुरुवार को जयपुर में ली गई एक सेल्फी भी साझा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के इस पोस्ट का जवाब दिया है। बता दे कि मैक्रों 75वें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए।
फ्रांस के 95 सदस्य ने किया कर्तवय पथ में प्रतिभाग
आपको बता दें कि फ्रांस के 95 सदस्यीय मार्चिंग दल और 33 सदस्यीय बैंड दल ने आज नई दिल्ली में 75वें गणतंत्र दिवस परेड में भाग लिया। इस समारोह में फ्रांस के 95 जवानो ने कर्तव्य पथ पर मार्च में प्रतिभाग किया। साथ ही फ्रांस के 30 सदस्यीय बैंड ने भी इस समारोह में अपनी प्रस्तुती दी। इससे पहले 2016 में फ्रांस के सैनिक भारत के इस भव्य समारोह में भाग लेने वाली पहली विदेशी सैन्य टुकड़ी के तौर पर शामिल हुए थे।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप
You May Also Like