Republic Day 2024: रामनगरी अयोध्या में भी शान से लहराया तिरंगा

Republic Day 2024: रामनगरी अयोध्या में भी शान से लहराया तिरंगा। रामनगरी अयोध्या मे भी धूमधाम से 75वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) मनाया जा रहा है। पुलिस लाइन ग्राउंड में प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने परेड की सलामी ली और ध्वजारोहण किया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया।
Republic Day 2024: प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि समाज के सभी वर्गों का विकास हो सके सभी को समानता का अवसर मिल सके और एक पारदर्शी व्यवस्था राज्य को और देश को दी जा सके। उस दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) की सरकार काम कर रही है। लोक कल्याण कार्यक्रमों को प्राथमिकता पर चलाई जा रही है। जिससे हमारे देश का जनमानस सुख और समृद्धिशाली जीवन को व्यतीत कर सके।
Republic Day 2024: हमारा देश 75 सालों के भीतर बहुत तेज गति से आगे बढ़ा है। दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था के रास्ते पर अग्रसर है। अभी चौथी अर्थव्यवस्था हो चुकी है,देश ज्ञान और विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ा है। उत्तर प्रदेश भी केंद्र सरकार के साथ कदम से कदम मिलाते हुए योगी जी की सरकार सभी कार्यक्रमों को तेज गति दिया है। जिससे कि आमजन यहां के सुखी हो सके। उनको सुरक्षित जीवन दिया जा सके और समृद्धिशाली बनाई जा सकेय़ उस दिशा में सरकार काम कर रही है। जनपद के सभी सरकारी कार्यालय और गैर सरकारी कार्यालय व सभी स्कूलों में भी धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस। भाजपा कार्यालय पर सांसद लल्लू सिंह ने भी ध्वजारोहण किया।
(अलीगढ से आकाश की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: AMU: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में मनाया गया 75 वा गणतंत्र दिवस