Uttar Pradesh

Bhadohi: खड़ी ट्रक में घुसी लग्जरी कार के उड़े परखच्चे, महिला गम्भीर रूप से घायल

Bhadohi: पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं घने कोहरे ने सड़कों पर न सिर्फ वाहनों रफ्तार रोक दी है, बल्कि लोगों की जिंदगी भी छीनती दिख रही है। कोहरे के वजह से कम हो जा रही विजिविलिटी (कम दृश्यता) के चलते लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। बीती रात यूपी के भदोही (Bhadohi) में लग्जरी कार (वरना) जीटी रोड पर किनारे खड़ी ट्रक से जा भिड़ी। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए, वहीं कार में सवार एक महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई। जबकि तीन अन्य लोगों को भी मामूली चोटें आईं हैं।

Bhadohi: महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया भर्ती

आपके बताते चलें आसपास के लोगों द्वारा एम्बुलेंस की मदद से गम्भीर रूप से घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। कार सवार लोग प्रयागराज (Prayagraj) की तरफ से राष्ट्रीय राजमार्ग के जरिये विंध्याचल दर्शन के लिए जा रहे थे। लोगों की मानें तो वरना कार काफी तेज गति में थी। कोहरे के वजह से भदोही के गोपीगंज में जीटी रोड किनारे खड़ी ट्रक में पीछे से घुस गई। जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई, और कार में सवार एक महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई।

(भदोही से रामकृष्ण पांडे की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Weather Update:ठंड से राहत अभी नहीं, UP-पंजाब-हरियाणा में कोल्ड वेव का अलर्ट

Related Articles

Back to top button