Uttar Pradesh

Kannauj: तहसील दिवस में ठंड के बावजूद भी उमड़ी फरियादियों की भीड़

Kannauj: कन्नौज में आयोजित तहसील समाधान दिवस में ठंड के बावजूद फरियादियों की भारी भीड़ उमड़ी। यहां लगातार दूसरे हफ्ते मंत्री असीम अरुण ने शिकायतें सुन निपटारा करवाया। समाजकल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण आज सुबह ही सदर तहसील के समाधान दिवस में पहुंच गये। यहां मंत्री ने एसडीएम व अन्य अफसरों के साथ बैठकर आये हुये फरियादियों की शिकायतों को सुना।

आपको बता दें कई फरियादियों ने जब मंत्री से एक बार में समाधाम न होने की शिकायत की तो मंत्री में मौजूद अफसरों से इस पर नाराजगी जतायी। उन्होने ऐसे फरियादियों की समस्याओं का निपटारा प्राथमिकता पर करने को कहा जो एक से ज्यादा बार आ चुके हैं। समाधान दिवस में मंत्री के आने की जानकारी मिलते ही खाली पड़ा तहसील सभागार थोड़ी देर में फरियादियों की भीड़ से भर गया।

Kannauj: शिकायतें सुन मंत्री ने बिना देर किये उनका निस्तारण करवाया

इसी के साथ यह भी बता दें कि आये हुये ज्यादातर लोगों की शिकायतें सुन मंत्री ने बिना देर किये उनका निस्तारण करवाया। राजस्व व जमीनी विवाद से सम्बंधित शिकायतों को उन्होने संयुक्त टीम बनाकर निस्तारित करने की बात कही। मंत्री ने बताया कि शासन की मंशानुरूप आमजन की समस्याएं निपटाना हम सभी का लक्ष्य है। कहीं कोई समस्या आती है तो संयुक्त टीम बनाकर उसका निस्तारण कराया जाता है।

(कन्नौज से रईस खान रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Kannauj: डिग्री कालेज के छात्र-छात्राओं को वितरित किये गये स्मार्टफोन, युवा बनेंगे दक्ष

Related Articles

Back to top button