
मेरठ के मवाना में भैंसा रोड़ रजवाहे के पास सुबह स्वाट टीम मेरठ की शातिर बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गईं। स्वाट टीम की गोली लगने से नगर के फलावदा रोड निवासी बदमाश बिलाल पुत्र अबरार घायल हो गया। बिलाल की पसली में पुलिस की गोली लगने के बाद उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया।
आपको बताते चलें आमने सामने की गोलीबारी में स्वाट टीम का एक सिपाही दीपक भी गिरने से घायल हो गया. थाना मवाना पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गोली लगने से घायल बदमाश बिलाल पुत्र अबरार के खिलाफ थाना रेलवे रोड पर सुसंगत धाराओं में पूर्व में कई मुकदमें दर्ज है। घायल बिलाल शातिर किस्म का अपराधी है तथा मुकदमे दर्ज होने के बाद से फरार चल रहा था.
बताते चलें सुबह बिलाल की लोकेशन मवाना के भैंस रोड पर मिलने के बाद एक्टिव हुई स्वाट टीम ने बदमाश बिलाल की घेराबंदी की तो खुद को घिरता देख बिलाल ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी जवाबी कार्रवाई में बिलाल की पसली में स्वाट टीम की एक गोली लग गई। घायल बदमाश को टीम ने मवाना सीएचसी में भर्ती करा कर उसका इलाज कराया।
( मेरठ से मनीष पाराशर की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Fatehpur: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अंतर्जनपदीय 3 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार