Sambhal: तीन सगे भाइयों ने लगाई फांसी, दो की मौत, एक की हालत नाज़ुक

Share

संभल जिले के धनारी थाना इलाके के गांव में तीन सगे भाइयों ने संदिग्ध परिस्थितियों में अलग-अलग जगह पर फांसी लगाई है।दो भाइयों की फांसी लगने से मौत हो गई है जबकि एक की हालत नाजुक बनी हुई है। वारदात के बाद गांव में मातम पसरा है। दो मृतकों में एक ने अपने हाथ पर सुसाइड नोट भी छोड़ा है।

पूरी घटना धनारी थाना इलाके के गांव औरंगाबाद में घटी है। गांव निवासी विजय सिंह के तीन बेटे मुनीश, बिर्जेश और पानसिंह हैं। तीनों की ही शादी हो चुकी है लेकिन तीनों भाइयों के कोई संतान नहीं है। पूरा परिवार खेती किसानी और मजदूरी करता है। जबकि सबसे बड़ा मुनीश पंजाब में नौकरी कर रहा था। घटना के अनुसार गुरुवार को विजय सिंह के सबसे छोटे बेटे 19 वर्षीय पान सिंह ने खेत पर जाकर फांसी लगा ली। इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो मौके पर पहुंचकर उसके शव को उतार कर घर लाए। अभी परिजन पान सिंह की मौत का मातम मना ही रहे थे कि थोड़ी देर बाद बिर्जेश ने भी घर में फांसी लगा ली चीख पुकार की आवाज सुनकर परिवार के लोग कमरे की ओर दौड़े। किसी तरह से बृजेश को फांसी के फंदे से निकाला गया। गंभीर हालत में उसे संभल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उधर पंजाब में नौकरी कर रहे मुनीश को जब इस घटना की जानकारी मिली तो देर रात्रि घर लौटा यहां शुक्रवार की तड़के 3 बजे के करीब गांव के पास रेलवे स्टेशन पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मुनीश ने सुसाइड से पहले अपने हाथ पर सुसाइड नोट भी छोड़ा है। जब इसकी जानकारी परिवार और गांव वालों को मिली तो परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। मौके पर पहुंचे परिजन उसके शव को घर ले आए और पुलिस को सूचना दिए बगैर दोनों भाईयों का अंतिम संस्कार कर दिया। तीन सगे भाइयों द्वारा इतना बड़ा कदम उठाने की घटना से गांव वाले दहशत में आ गए।

उधर शुक्रवार सुबह पुलिस के आला अधिकारी गांव पहुंचे और पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। मृतक मुनीश और पानसिंह के तहेरे भाई अनेक पाल ने बताया कि दो दिन पहले पानसिंह का अपने पिता से विवाद हो गया था। उसने बताया कि पानसिंह दिल्ली में जाकर काम करने की बात कह रहा था। जिस पर उसके पिता ने अत्यधिक ठंड होने की वजह से जाने से मना कर दिया। जिस पर खफा होकर उसने खेत पर जाकर फांसी लगा ली। जिसके बाद बिर्जेश और मुनीश ने फांसी लगा ली बिर्जेश की हालत गंभीर है उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

(संभल से अरुण कुमार की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें; रतन टाटा बेचेंगे फर्स्टक्राई में अपनी पूरी हिस्सेदारी, IPO लाने की तैयारी में कंपनी